Uttarnari header

uttarnari

शिक्षक ने स्कूल को किया शर्मसार, शिक्षिकाओं ने प्रिंसिपल पर लगाया अभद्र मैसेज का आरोप

उत्तर नारी डेस्क 

हरिद्वार जिले में शिक्षक की हरकत से स्कूल शर्मसार हुआ है। बता दें, बहादराबाद ब्लॉक के राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में छात्राओं के साथ शिक्षक का डांस करने वाला एक वीडियो वायरल हुआ है। मंगलवार को मुख्य शिक्षा अधिकारी शिव प्रशाद सेमवाल ने इस मामले को संज्ञान में लिया। जिसके बाद दो अध्यापिकाओं ने सीईओ को लिखित शिकायत पत्र देते हुए इसी स्कूल के प्रभारी प्रिंसिपल पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है। साथ ही प्रभारी प्रिंसिपल द्वारा मोबाइल पर अभद्र मैसेज और शिक्षिका को समुद्र की व्हील तक कहे जाने का आरोप है। सीईओ ने मामले की गंभीरता को देखते हुए खंड शिक्षा अधिकारी बहादराबाद को जांच के आदेश दिए। साथ ही आदेशित किया कि 24 फरवरी को प्रभारी प्रिंसिपल और डांस करने वाले शिक्षक को कार्यालय में तलब किया जाए। वहीं, प्रभारी प्रिंसिपल ने महिलाओं द्वारा उन पर लगाए गए उत्पीड़न के आरोप को भी निराधार बताया है। 

यह भी पढ़ें - कलयुगी मां ने ही बेच डाली बेटी की इज्जत, 3 बार करा चुकी है शादी 

Comments