उत्तर नारी डेस्क
विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के दृष्टिगत बद्रीनाथ विधान सभा की पोलिंग पार्टीयों का प्रस्थान पुलिस मैदान गोपेश्वर व थराली एवं कर्णप्रयाग विधानसभा की पोलिंग पार्टियों का प्रस्थान क्रीडा मैदान गोपेश्वर से किया जायेगा। सुगम एवं निर्बाध यातायात हेतु दिनांक 12.02.2022 से दिनांक 15.02.2022 तक नगर मुख्यालय गोपेश्वर में यातायात प्लान निम्न प्रकार रहेगा-
➡️ पुलिस मैदान से रवाना होने वाले सभी पोलिंग पार्टियों के वाहन लीसा बैण्ड डिग्री कालेज एमटी तिराहा जीरो बैण्ड हास्पिटल तिराहा होते हुए पुलिस लाईन ग्राउण्ड आयेंगे एवं प्रस्थान के दौरान टैक्सी स्टैण्ड एमटी तिराहा जीरो बैण्ड होते हुए जायेंगे।
➡️ क्रीडा मैदान से रवाना होने वाले सभी पोलिंग पार्टियों के वाहन लीसा बैण्ड डिग्री कालेज होते हुए क्रीडा मैदान आयेंगे एवं पोलिंग पार्टीयों के प्रस्थान के दौरान डिग्री कालेज एमटी तिराहा जीरो बैण्ड नया बस अड्डा होते हुए जायेंगे।
➡️ विधान सभा थराली एवं कर्णप्रयाग के पोलिंग पार्टियों, सैक्टर जोनल एवं निर्वाचन कार्यों में प्रयुक्त सभी वाहनों की पार्किग स्पोर्टस स्टेडियम गोपेश्वर में रहेगी।
➡️ विधान सभा बद्रीनाथ के पोलिंग पार्टीयो की पार्किंग पुलिस मैदान गोपेश्वर एवं सैक्टर जोनल एवं निर्वाचन कार्यों में प्रयुक्त सभी वाहनों की पार्किंग टैक्सी बस स्टैण्ड गोपेश्वर रहेगी।
➡️ पोलिंग पार्टी कर्मचारियों के प्राइवेट वाहन किसी भी दशा में नगर क्षेत्र में प्रवेश नहीं करेंगें। सभी वाहन अनिवार्य रुप से बीटेक कालेज ग्राउण्ड कोठियालसैंण, राजकीय उधान कोठियालसैंण एवं चमोली स्थित पार्किंग (निकट महिन्द्रा शोरूम) में की जायेगी। कर्मचारियों को लाने ले जाने हेतु निरन्तर शटल बस सेवा उपलब्ध रहेगी।
➡️ सामान्य यातायात में चमोली से आने वाले वाहन लीसा बैण्ड डिग्री कालेज एमटी तिराहा जीरो बैण्ड हास्पिटल तिराहा होकर जायेंगे एवं चमोली की ओर जाने वाले वाहन जीरो बैण्ड नया बस अड्डा होते हुए बाईपास जायेंगे
➡️ दिनांक 12 एवं 13 को आवश्यक सेवाओं को छोड़ कर समस्त भारी वाहनों का प्रवेश गोपेश्वर नगर क्षेत्र में पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा।
➡️ निर्वाचन में 119 मैक्स 15 बस एवं 10 मोटर साइकिलों को रिर्जव वाहनों के रूप में रखा गया है जिनकी पार्किंग घिघराण रोड नया बस अड्डा एवं घिघराण रोड़ किनारे की जायेगी।
➡️ सम्पूर्ण यातायात वन वे रहेगा।
➡️ हास्पिटल तिराहा से मुख्य बाजार होते हुए एमटी तिराहा होते हुए जाने वाले सामान्य वाहनों के लिए मार्ग प्रतिबन्धित रहेगा।