उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में भारतीय जनता पार्टी को आगामी विधानसभा चुनाव से ठीक कुछ दिन पहले ही तगड़ा झटका लगा है। बता दें, लालकुआं विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बिन्दूखत्ता स्थित हल्दूधार निवासी भाजपा महिला नेत्री और बूथ अध्यक्ष रेखा आर्य ने अपने समर्थकों के साथ भाजपा से इस्तीफा दे दिया है। अब वह अपने समर्थकों के साथ लालकुआं विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी पवन चौहान का समर्थन करेंगी। उन्होंने कहा कि भाजपा ने कार्यकर्ताओं की भावना के विपरीत लालकुआं विधान सभा सीट पर टिकट बांटे है जिससे वो आहत हैं।
आपको बता दें, बिन्दूखत्ता क्षेत्र के तिवारी नगर, शान्ति नगर, संजयनगर, घोड़ानाला, हल्दूचौड़ सहित हल्दूधार में निर्दलीय प्रत्याशी पवन चौहान ने अपना ताबड़तोड़ जनसंपर्क किया। इस दौरान उन्होंने एक बैठक का आयोजन किया, जिसमें भाजपा महिला नेत्री एवं बुथ अध्यक्ष रेखा आर्य अपने समर्थकों के साथ बैठक में शामिल हुई और उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी पवन चौहान को समर्थन देते हुए भाजपा से इस्तीफा दे दिया। इस दौरान महिला नेत्री रेखा आर्य ने कहा कि भाजपा क्षेत्र के विकास को गति देने में असमर्थ रही है उन्होंने कहा कि लालकुआ विधानसभा सीट पर इस बार निर्दलीय प्रत्याशी पवन चौहान परचम लहरायेंगे। वहीं, उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस और भाजपा से क्षेत्र की जनता काफी तंग आ चुकी है। इस दौरान निर्दलीय प्रत्याशी पवन चौहान ने रेखा रेखा आर्य और उन्हें समर्थकों को पुष्प गुच्छ देकर शुभकामनाएं दी।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : आज पवनदीप राजन की बहन की शादी में कई बॉलीवुड सितारे करेंगे शिरकत