Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड ब्रेकिंग : विद्यालय में छह शिक्षक कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड में कोरोना की तीसरी लहर जिस तेजी से बढ़ रही थी, उसी तेजी से कम भी हो रही है। हालंकि अब भी राज्य में संक्रमितों के मामले सामने आ रहे हैं। वहीं अब ख़बर पौड़ी गढ़वाल जिले के यमकेश्वर प्रखंड स्थित गंगापुर विद्यालय से है। जहां विद्यालय के छह शिक्षकों की कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आई है। जिनमे चार महिलाएं भी शामिल है। विद्यालय में वायरस संक्रमण की पुष्टि होने से हड़कंप मचा हुआ है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर सभी छात्र-छात्राओं और शिक्षकों की जांच की।

वहीं, इस संबंध में यमकेश्वर प्रखंड के स्वास्थ्य विभाग नोडल अधिकारी डा. राजीव कुमार ने बताया कि गंगा भोगपुर विद्यालय में तैनात छह शिक्षकों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके बाद विभाग की टीम को विद्यालय में भेजा गया। जहां 102 छात्र-छात्राओं और शिक्षकों के सैंपल जांच के लिए लिए गए हैं। संक्रमित सभी शिक्षकों को आइसोलेट किया गया है। चिकित्सीय दल में संजय सिंह, ऋषभ घनसाला, कल्पना हर्शवाल शामिल रहे।

बता दें उत्तराखण्ड में अब लगातार कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी दर्ज़ की जा रही है। जिससे स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है। बावजूद इसके कोरोना से बचाव में जागरुकता बनाए रखने की आवश्यकता है तभी इसे पूरी तरह से नियंत्रण किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें - मामूली विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई को उतारा मौत के घाट, हैरान कर देगी वजह 

Comments