Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : कोटद्वार की स्निग्धा सहित कई विद्यार्थी यूक्रेन में फंसे, वीडियो जारी कर मांगी मदद

उत्तर नारी डेस्क 

रूस ने बीते गुरुवार को यूक्रेन पर हमला कर दिया है। जिसके बाद वहां के हालात लगातार बिगड़ते जा रहे है। लोग रात भर घरों, सबवे, खंदकों और मेट्रो स्टेशनों में छिपे रहे। कीव समेत यूक्रेन के कई शहरों में चारों तरफ तबाही का मंजर देखा गया। जिसके चलते वहां रह रहे भारतीयों को वापस स्‍वदेश लाने की कोशिशें लगातार जारी हैं। इस बीच उत्तराखण्ड के छात्र भी फंसे हुए हैं। यूक्रेन के हालात को देखते हुए वहां पढ़ रहे उत्तराखण्ड के छात्रों को लेकर अभिभावक चिंतित हैं। वह विभिन्न माध्यमों से संपर्क कर अपने बच्‍चों की जानकारी ले रहे हैं। बताया जा रहा है कि उत्तराखण्ड के 188 छात्र इस वक्त यूक्रेन में फंसे हुए हैं। जिनमे से पौड़ी जिले के कोटद्वार क्षेत्र के 10 छात्र है। वहीं इसी बीच यूक्रेन के कीव में फंसी कोटद्वार निवासी स्निग्धा ने एक वीडियो जारी कर वहां के हालातों के बारे में बताया। स्निग्धा ने बताया की इस वक्त यूक्रेन के कीव में वह बहुत सारे छात्रों के साथ फंसी हुई है। वहां के हालत बहुत ख़राब होते जा रहे है। छात्र ने बताया कि बार-बार धमाकों की आवाज सुनाई दे रही है, वह स्वदेश लौटना चाहता है। 


बता दें उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस संबंध में शुक्रवार को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से बात की थी। डोभाल ने यूक्रेन में फंसे हुए उत्तराखण्ड के लोगों को सुरक्षित निकालने का आश्वासन दिया था। मुख्यमंत्री धामी ने मौजूदा स्थिति पर चर्चा करने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक बैठक भी की और उन्हें यूक्रेन में फंसे मुख्यमंत्री के छात्रों समेत अन्य लोगों के माता-पिता और अभिभावकों के साथ लगातार संपर्क में रहने को कहा। वहीं, मुख्यमंत्री ने छात्रों के माता-पिता से नहीं घबराने की अपील करते हुए कहा कि सरकार संकटग्रस्त यूक्रेन से भारतीय नागरिकों को सुरक्षित निकालने के लिए उच्चतम स्तर पर सभी प्रयास कर रही है।


यह भी पढ़ें - यूक्रेन में जंग के बीच फंसे कोटद्वार के 10 और श्रीनगर के 2 छात्र



Comments