उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में विधानसभा चुनाव के लिए अब कुछ ही दिन शेष हैं। ऐसे में राजनीतिक दलों का चुनाव प्रचार जोर शोर से चल रहा है। कोरोना गाइडलाइन के तहत अभी पार्टी नेता जनसभा और रोड शो न करके मतदाताओं से डोर टू डोर संपर्क कर रहे हैं। इसी कड़ी में प्रदेश में 14 फरवरी को होने जा रहे विधानसभा चुनाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कमर कस ली है। भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश ईकाई से मिली जानकारी के अनुसार, अगले 7 दिन में पीएम मोदी उत्तराखण्ड में 4 चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। ये सभी रैलियां वर्चुअली आयोजित की जाएंगी। कल यानी शुक्रवार से बीजेपी प्रदेश में इन चुनावी रैलियों का आगाज करेगी।
बता दें कि भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी के मुताबिक, कल 4 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखण्ड के 5 जिलों के 14 विधानसभा के लोगों को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री 4 फरवरी को अल्मोड़ा संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी विधानसभा क्षेत्रों की जनता को दिल्ली से वर्चुअली संबोधित करेंगे। यह कार्यक्रम दोपहर 12 से 1 बजे तक आयोजित किया जायेगा। उन्होंने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री का 6 फरवरी को पौड़ी गढ़वाल संसदीय क्षेत्र, 8 फरवरी को टिहरी, 10 फरवरी को हरिद्वार और 12 फरवरी को नैनीताल संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले विधानसभा क्षेत्रों में वर्चुअली सभाओं का कार्यक्रम प्रस्तावित है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : BJP नेता ने PM को बताया 'केदार', कांग्रेस बोली- देवभूमि का अपमान