Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : SP ने जारी किया घोषणा पत्र, पलायन पर किया विशेष फोकस

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड विधानसभा चुनाव के लिए कुछ वक्त शेष बचा है। जहां चुनाव से कुछ दिन पहले ही समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party)का घोषणा पत्र जारी हो गया है। जिसे पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और उत्तराखण्ड के प्रभारी राजेन्द्र चौधरी ने 'उत्तराखण्ड के मतदाताओं के नाम अपील' नाम से घोषणा पत्र जारी किया है। बता दें समाजवादी पार्टी ने अपने घोषणा पत्र 'उत्तराखण्ड के मतदाताओं के नाम अपील' में पलायन पर विशेष फोकस किया गया है। इसके साथ ही पलायन रोकना, नई कृषि नीति लागू करना, भू बंदोबस्त पर काम करना, बंद पड़ी जल विद्युत परियोजनाओं को शुरू करना, प्रतिमाह एक गैस सिलेंडर मुफ्त देना, बिजली के बिलों में 50 प्रतिशत छूट देना, भ्रष्टाचार मुक्त लोक प्रशासन देना, उत्तरप्रदेश माडल को उत्तराखण्ड में लागू करना, प्रदेश में एक परिवार को एक आवास के लिए लड़की रेत बजरी मुफ्त देना, रेत बजरी के पट्टे प्रदेश के बेरोजगारों को देना इत्यादि घोषणाएं भी शामिल हैं।

वहीं आज शुक्रवार को ही पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने भी आप के प्रदेश कार्यालय में मेनिफएस्टो जारी किया है। जिसमे उन्होंने कहा कि इस वचन पत्र का अगर एक भी वचन पूरा नहीं किया गया तो उत्तराखण्ड की जनता 'आप' पर मुकदमा कर सकती है। 

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : AAP ने जारी किया 'वचन पत्र', कही ये बड़ी बात 

Comments