Uttarnari header

uttarnari

यूक्रेन में फंसे उत्तराखंडियों को लाया जाएगा घर, जारी हुआ टोल फ्री नंबर

उत्तर नारी डेस्क 

यूक्रेन की सामरिक स्थिति को देखते हुए जनपद वासियों से अपील की है कि यदि उनके कोई परिजन (भारतीय नागरिक) यूक्रेन में निवासरत हैं, उनका विवरण नाम/मोबाईल नंबर/ ई-मेल /पासपोर्ट नंबर आदि सूचना आपातकालीन नंबर- 112 एवं जनपद पिथौरागढ़ पुलिस कंट्रोल रूम 9411112982 में उपलब्ध कराएं, जिससे उनकी सुरक्षा हेतु शासन से वार्ता कर विदेश मंत्रालय भारत सरकार द्वारा अग्रेत्तर कार्यवाही की जा सके।

उत्तराखण्ड पुलिस ने यूक्रेन में फंसे उत्तराखण्ड वासियों के परिजनों से अपील की है कि उत्तराखण्ड राज्य से विभिन्न कार्याे, यथा शिक्षा एवं व्यवसाय हेतु उत्तराखण्ड राज्य के नागरिक यूक्रेन में निवासरत हैं। वर्तमान में यूक्रेन में बनी राजनीतिक परिस्थितियों के दृष्टिगत यूक्रेन में निवासरत उत्तराखण्ड राज्य के नागरिकों का विवरण, यथा – उनका नाम, उत्तराखण्ड राज्य एवं यूक्रेन में पता, मोबाईल नम्बर, ई – मेल, पासपोर्ट नम्बर इत्यादि प्राप्त किया जाना अपरिहार्य है, जिससे कि उनकी सुरक्षा के सम्बन्ध में विदेश मंत्रालय, भारत सरकार के माध्यम से अग्रेत्तर आवश्यक कार्यवाही की जा सके।

पुलिस ने अपील की है कि आपका कोई भी परिजन यदि वर्तमान समय में यूक्रेन में किसी भी कार्य हेतु गया हुआ है, सम्बन्धित व्यक्ति के सम्बन्ध में सूचना का निम्न विवरणानुसार डायल 112 पर उपलब्ध कराने का कष्ट करें।

1. नाम-

2. पिता का नाम-

3. घर का पता-

4. वर्तमान निवास (यूक्रेन) का पता-

5. मोबाइल नम्बर-

6. ई-मेल आईडी-

7. पासपोर्ट नम्बर-

यह भी पढ़ें - पति से हुई नोकझोंक तो पत्नी ने फांसी लगाकर दे दी जान


Comments