उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून में एक अजीब सिरफिरा देखने को मिला है। उसकी अजीबो गरीब हरकतों ने पुलिस के नाक में दम कर दिया है। बता दें, सिरफिरे की पत्नी मायके से वापस नहीं आई तो वह शहर को ही आग लगाने निकल पड़ा। सिगरेट लाइटर लेकर निकले इस युवक ने एक दर्जन से अधिक वाहनों में आग लगा दी। दो दुकानों और एक ठेली को भी फूंका। वहीं, पुलिस को जब घटनाओं की सूचना मिली तो घटनास्थलों पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज खंगालनी शुरू की। पता चला कि सभी जगहों पर एक ही युवक आग लगाता दिख रहा है। जिसके बाद घटना की पुष्टि होते ही रविवार सुबह पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। हिरासत में आरोपी ने बोला कि उसने देहरादून जला दिया।
बता दें, पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम इरफान निवासी ब्राह्मणवाला बताया है। उसने बताया कि वह पलटन बाजार में चूड़ियां बेचता है। उसकी पत्नी काफी समय पहले मायके गई थी। लेकिन, लौटकर वापस नहीं आ रही थी। शनिवार शाम को भी उसने अपनी पत्नी से बात की तो तब भी वह वापस आने से इनकार कर रही थी। इस बात से वह आग बबूला हो गया और शहर को आग लगाने निकल पड़ा। कोतवाली और पटेलनगर थाना दोनों जगह उस पर मुकदमा दर्ज किया गया है। हालांकि, पुलिस इन सब तथ्यों की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें - बाहरी राज्यों से उत्तराखण्ड आने वाले यात्रियों की नहीं होगी कोरोना जांच