Uttarnari header

फायरिंग कर धमकी देने के आरोप में 1 युवक तमंचे के साथ गिरफ्तार

उत्तर नारी डेस्क


पुलिस उपमहानिरीक्षक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंहनगर के द्वारा जिला स्तर पर आपराधिक घटनाओं की रोकथाम एवं इनसे जुड़े लोगों की धरपकड़ हेतु अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर क्षेत्राधिकारी नगर के निर्देश पर एवं प्रभारी निरीक्षक रूद्रपुर के नेतृत्व में बीती 11 फरवरी के घटना क्रम गुप्ता मेडिकल गली मेन बाजार रुद्रपुर मुकदमा वादी सत्यपाल चोपड़ा के घर के बाहर दो स्कूटी सवार अज्ञात व्यक्तियों द्वारा फायर कर धमकी दी गई, जिस संबंध मैं वादी की तहरीर के आधार पर थाना हाजा पर मुकदमा N.98/22 u/s 506 ipc बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। जिसके क्रम में 28 फरवरी को चौकी प्रभारी बाजार रुद्रपुर उपनिरीक्षक संदीप शर्मा द्वारा मय हमराही कर्म गण का, विशाल रावत का, विकास शाह के साथ मुखबिर की सूचना पर अभि. राहुल कोली पुत्र भुपाल कोली निवासी रमपुरा रुद्रपुर उधमसिंहनगर को एक अवैध तमंचे 315 बोर के साथ ब्लाक रोड रुद्रपुर से गिरफ्तार किया गया। जिसने पूछताछ में बताया की मेने कुछ समय पहले बाजार मैं सत्यपाल चोपड़ा से 20000/ लिए थे जो की बार बार रुपए वापस मांगने के लिए दबाव बना रहा था। तब मैने अपने ममेरे भाई राजा के साथ जाकर सत्यपाल चोपड़ा के घर के बाहर फायर कर दिया अभियुक्त से बरामद अवैध तमंचे के सम्बन्ध मैं थाना हाजा मैं धारा 3/25 A.Act मैं भी अलग से अभियोग दर्ज किया गया है। अभियुत को मा0 न्या0 के समक्ष पेश किया जाएगा।

बरामद माल का विवरण--
1- एक अवैध तमंचा 315 बोर
गिरफ्तार अभियुक्त
1-अभि.राहुल कोली पुत्र भुपाल कोली निवासी-रमपुरा रुद्रपुर

Comments