उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां, देहरादून आईएसबीटी से बरेली जा रही उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बस में डोईवाला में स्थित लच्छीवाला टोल प्लाजा के पास अचानक आग लगने से अफरा तफरी मच गई। बस को आग से घिरा देख सवारियां चीखने चिल्लाने लगीं। इस दौरान बस में 37 सवारीयां मौजूद थीं। गनीमत रही कि बस में इंजन से धुंआ निकलता देख चालक ने तुरंत बस रोक दी और आग लगने से पूर्व ही सभी सवारियां बस से नीचे उतार दिया। इससे पहले कुछ समझ आता बस धू धू कर जलने लगी।
शुक्र है कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड आग पर काबू पाने की कोशिश की। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद फायर बिग्रेड की टीम ने आग पर काबू पा सका। हालांकि सवारियों को अब परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सभी सवारियां यही खड़ी अब अगली बस का इंतजार कर रहे हैं। वहीं, डोईवाला कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक राजविक्रम पंवार ने बताया कि बस देहरादून से बरेली जा रही थी। जिसमें रास्ते में आग लग गयी। बस में 37 सवारीयां मौजूद थीं। आग लगने से कोई भी सवारी हताहत नहीं हुई है। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।
यह भी पढ़ें - महिला की कर रहे थे खरीद फरोख्त, पुलिस ने किया गिरफ्तार