Uttarnari header

uttarnari

देवभूमि उत्तराखण्ड पहुँचे अमिताभ बच्चन, पढ़ें क्या है प्लान

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड फिल्म मेकर्स की पहली पसंद बनता जा रहा है। वहीं जब से उत्तराखण्ड सरकार द्वारा फिल्म नीति के तहत बॉलीवुड के निर्माता-निर्देशकों को उत्तराखण्ड में शूटिंग की सुविधा दी गयी है। तब से उत्तराखण्ड के विभिन्न क्षेत्रों में अलग अलग फिल्मों, एलबम और वैब सीरिज की शूटिंग हो रही है। यही कारण है कि बड़े बड़े फिल्म स्टार्स यहां फिल्मांकन करने पहुंच रहे है। इसी क्रम में अब बॉलीवुड के ‘बिग बी’ सुपरस्टार अमिताभ बच्चन उत्तराखण्ड की शांत वादियों का दीदार करने के लिए उत्तराखण्ड पहुंचे हैं। 

जानकारी अनुसार अमिताभ बच्चन चार्टर विमान से सुबह करीब 12 बजे देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। यहां अमिताभ बच्चन की एक झलक पाने के लिए प्रशंसक उनकी तरफ दौड़ पड़े, लेकिन सुरक्षा व्यवस्थाओं के कारण किसी को भी अमिताभ बच्चन के पास नहीं जाने दिया गया। एयरपोर्ट टर्मिनल के अंदर स्टाफ ने उनके साथ फोटो भी खिंचवाईं। भारी भीड़ के बीच कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में अमिताभ बच्चन को टर्मिनल से बाहर लाया गया। जिसके बाद वह कार में सवार होकर नरेंद्र नगर स्थित होटल आनंदा के लिए रवाना हो गए। अमिताभ बच्चन कुछ दिनों तक यहीं पर रुकेंगे। 

बताया जा रहा है कि अमिताभ बच्चन अपनी एक फिल्म की शूटिंग के लिए उत्तराखण्ड पहुंचे हैं। जिसकी शूटिंग 26 मार्च से हरिद्वार में शुरू होगी, जो एक अप्रैल तक चलेगी। फ़िल्म का नाम गुड बाय है। फ़िल्म में अमिताभ बच्चन अहम भूमिका में हैं। साथ ही अभिनेत्री राष्मीका मंदाना भी हैं।

गौरतलब है कि अमिताभ बच्चन अक्सर देवभूमि पहुंचते हैं और नरेंद्र नगर स्थित होटल आनंदा में छुट्टियां बिताते हैं। इसमें कोई शक नहीं कि उत्तराखण्ड देश विदेश के बड़े नामी ग्रामी लोगों के भी पसंदीदा जगहों की लिस्ट में शुमार है। अभी हाल ही में पुष्पा फिल्म के हीरो अल्लू अर्जुन भी यहां करीब हफ्तेभर छुट्टी बिताकर गए हैं।

यह भी पढ़ें - गोवा में पहले ही लागू है यूनिफॉर्म सिविल कोड फिर भी उत्तराखण्ड बनेगा इसे लागू करने वाला पहला राज्य 


Comments