Uttarnari header

uttarnari

मसूरी में गुब्बारा गैस सिलिंडर फटने बड़ा धमाका, दो सौ फीट दूर जाकर गिरा युवक का पैर

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड के पर्यटन स्थल मसूरी में देर शाम मसूरी ग्रीन चौक के पास एक हाइड्रोजन सिलेंडर फटने से हड़कंप मच गया है। धमाका इतना जोरदार था कि उसकी आवाज से पूरा क्षेत्र दहल उठा।

जानकारी अनुसार देर शाम को समर हाउस के पास अचानक सिलेंडर फटने से बड़ा धमाका हुआ। इस हादसे में गुब्बारे का काम करने वाला 19 साल अरविंद गंभीर रूप से घायल हो गया है। जिसके इलाज के लिए उसे अस्पताल ले जाया गया है। जानकारी के मुताबिक हादसा उस समय हुआ जब युवक गुब्बारों में गैस भर रहा था। इस धमाके से आसपास के घरों की खिड़कियों के शीशे भी क्षतिग्रस्त हो गए।

बताया जा रहा है कि इससे युवक का एक पैर घटना स्थल से करीब दो सौ फीट दूर एक धार्मिक स्थल के परिसर में जा गिरा। गंभीर रूप से घायल युवक को आनन-फानन कपड़ों में लपेटकर अस्पताल ले जाया गया। वहीं इस संबंध में उप जिलाचिकित्साल मसूरी के सीएमएस डॉक्टर यतींद्र सिंह ने बताया कि गुब्बारे में गैस भरने वाला सिलिंडर फटने से हादसा हुआ है।

घटना स्थल के पास मौजूद दुकानदार राजेश गोयल ने बताया कि वह अपनी दुकान पर थे तभी जोरदार धमाका हुआ। कुछ समझ में ही नहीं आया फिर घटना स्थल पर पहुंचे तो एक युवक लहूलुहान पड़ा था और उसका एक पैर गायब था। तत्काल पुलिस को फोन लगाया लेकिन फोन नहीं लगा। किसी तरह कुछ लोगों के साथ गंभीर रूप से घायल युवक को अस्पताल ले गए। 

कोतवाल गिरीश चंद्र शर्मा ने बताया कि घायल युवक अरविंद कुमार (19 ) पुत्र सुरेन्द्र सिंह रसूलपुर गामड़ी, जिला अमरोहा, उत्तरप्रदेश का रहने वाला है। जो हाल में समर हाउस के पास मानसरोवर होटल के पास गुब्बारे बेचने का काम करता है। इस धमाके में अरविंद का पांव कटकर अलग हो गया है। पूरे मामले की जांच की जा रही।

यह भी पढ़ें - आज दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखण्ड पहुंचेंगे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद


Comments