Uttarnari header

uttarnari

सावधान, वीजा के नाम पर हो रही लाखों की ठगी

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड में ठगी के मामले बढ़ते ही जा रहें है। आये दिन ठगी और डाटा चोरी से लेकर अन्य कई तरह की खबरें सुनने और पढ़ने को मिलती हैं। वहीं अब खबर है कि कनाडा का वीजा दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है। वहीं पुलिस आरोपी के अन्य साथियों की तलाश कर रही है। 

एसपी क्राइम डॉ. जगदीश चंद्र के मुताबिक हरिपुर छोई निवासी रमेश चंद्र कांबोज ने बताया कि राजीव, दिनेश और उनके अन्य साथियों ने कनाडा का वीजा दिलाने के नाम पर 53 लाख रुपये की ठगी की गयी है। जिस पर पुलिस ने  पूरे मामले का खुलासा करते हुए आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने रामनगर के युवक को कनाडा का वीजा बनाने के नाम पर ठगा था।

वहीं, इस संबंध में कोतवाल अरुण सैनी और एसआई प्रकाश चंद्र ने जांच पड़ताल की तो पता चला कि राजीव, दिनेश की फेसबुक की फेक आईडी से वीजा दिलाने का प्रलोभन दिया गया था। रविवार को पुलिस टीम ने विश्वासपार्क उत्तमनगर बिंदापुर दिल्ली में छापा मारा। एक आरोपी सावर सिंह पुत्र मातवर सिंह नेगी निवासी डी-24/बी फस्ट फ्लोर विश्वास पार्क उत्तम नगर थाना बिंदापुर दिल्ली मूल निवासी ग्राम निसीनी थाना पावो जिला पौड़ी गढ़वाल को पकड़ा। उसके पास से अलग-अलग व्यक्तियों के नाम से पांच पासपोर्ट, अलग-अलग व्यक्तियों के सात एटीएम कार्ड, तीन फर्जी आधार कार्ड, एक एप्पल का आईफोन, कनाडा भेजने का एप्लीकेशन फार्म बरामद हुए।

कोतवाल ने बताया कि ठग दूसरे व्यक्तियों के नाम की सिम खरीद कर फेसबुक प्रोफाइल बनाते थे जिसमें कनाडा और अन्य देशों का वीजा बनाने संबंधी स्टेटस लगाकर लोगों को आकर्षिक करते थे। उनसे वीजा बनाने के नाम पर धोखाधड़ी की नीयत से पैसे अपने खाते में न डलवाकर दूसरे व्यक्तियों से खरीदे हुए खातों में डलवाते हैं। इससे इनकी गोपनीयता बनी रहती थी। फिर ये लोग एक चेन के रूप में काम करते हैं। पकड़े गए आरोपी पर फर्जी दस्तावेज का प्रयोग कर आर्थिक लाभ कमाने के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। इस कारोबार से जुड़े अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ें - 3 लाख की अवैध अंग्रेजी शराब के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार

Comments