Uttarnari header

uttarnari

देवभूमि उत्तराखण्ड में मुस्लिम यूनिवर्सिटी बनाने की मांग करने वाले नेता पर कांग्रेस की बड़ी कार्रवाई

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड से एक बड़ी खबर सामने आई है, यहां के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद पार्टी के अंदर की कलह खुलकर सामने आ गई है। नेताओं के बीच आपसी फूट दिखने लगी है, आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। इसी बीच कांग्रेस चुनाव में मुस्लिम यूनिवर्सिटी का मुद्दा उठाने वाले प्रदेश उपाध्यक्ष अकील अहमद को 'मीडिया में लगातार अनावश्यक बयान देने' और पार्टी विरोधी टिप्पणी के लिए 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है। जिसके आदेश जारी कर दिया गया है। वहीं कांग्रेस के इस कदम से राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं तेज हो गई है।

बता दें जारी पत्र में लिखा है कि अकील अहमद की विधानसभा चुनाव के दौरान एवं उसके उपरान्त इलेक्ट्रोनिक / प्रिंट एवं सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार की जा रही बयानबाजी उनके पद की गरिमा के अनुकूल नहीं है। आपके द्वारा की गई अनर्गल बयानबाजी से पार्टी संगठन की छवि धूमिल हुई है। आपके इस कृत्य के लिए पार्टी के केन्द्रीय नेतृत्व के निर्देश पर कांग्रेस संविधान की धारा 19 (च) (4) के अन्तर्गत आपके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए आपको पार्टी के सभी पदों से अवमुक्त करते हुए तत्काल प्रभाव से पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से छः वर्ष के लिए निष्कासित किया जाता है।


यह भी पढ़ें - पिता ने इस बात के लिए किया मना तो लड़की ने जहर खाकर दे दी अपनी जान


Comments