Uttarnari header

uttarnari

AAP का मुख्यमंत्री चेहरा रहे कर्नल कोठियाल को पंजाब सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में एंट्री नहीं

उत्तर नारी डेस्क

पांच राज्यों के विधान सभा चुनाव सम्पन्न हो चुके हैं। जहां बीजेपी (BJP) ने 4 राज्य में अपना कब्जा कमाया तो, वहीं दिल्ली से बाहर पहली बार आम आदमी पार्टी ने पंजाब में पूर्ण बहुमत से जीत हासिल कर सरकार बनाने का दावा पेश किया। इसी क्रम में पंजाब में हुए आम आदमी पार्टी के शपथ ग्रहण समारोह में सभी तमाम बड़े नेता शामिल हुए लेकिन लगता है आम आदमी पार्टी ने उत्तराखण्ड में मुख्यमंत्री के घोषित चेहरा कर्नल अजय कोठियाल को निमंत्रण देना भूल गई हो। अब यह बात पूरे उत्तराखण्ड में चर्चा का विषय बनी है। जबकि और प्रदेशों के जितने भी बड़े नेता है उनको निमंत्रण दिया गया है।

माना यह जा रहा है कि उत्तराखण्ड में आम आदमी पार्टी का अच्छा प्रदर्शन न होने के कारण और कर्नल अजय कोठियाल की जमानत जब्त होने से आप पार्टी ने अब कर्नल अजय कोठियाल से धीरे-धीरे दूरी बनानी शुरू कर दी है। जिस प्रकार से कर्नल अजय कोठियाल को उत्तराखण्ड में पूरी कमान सौंपी गई थी लेकिन कर्नल अजय कोठियाल खुद अपनी जमानत नहीं बचा पाए और उत्तराखण्ड में आम आदमी पार्टी को एक भी सीट नहीं मिली इससे तो यही लगता है कि आम आदमी पार्टी कर्नल से अब दूरी बनाने लग गई है। या यह कह सकते हैं कि पार्टी पंजाब की जीत की ख़ुशी में अब इस गम को याद ना करना चाहती हो। 

बता दें भले आम आदमी पार्टी को उत्तराखण्ड की जनता ने अपना प्यार न दिया हो लेकिन पंजाब की जनता का आम आदमी पार्टी को भरपूर प्यार मिला और आम आदमी पार्टी ने पंजाब में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई है।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड ब्रेकिंग : अब बिना अनुमति के नहीं होगी मंदिरों में शूटिंग, पढ़ें मंदिर समिति के आदेश  

Comments