उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून से एक मामला प्रकाश में आया है। जहां मृतकों को सफलता पूर्वक कोरोना वैक्सीन लगाए जाने का मैसेज भेजा जा रहा है। हैरत की बात यह है कि यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी इस तरह के कई मामले सामने आये है। अब इसे स्वस्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही माना जा रहा है।
जानकारी अनुसार देहरादून में खुड़बुड़ा निवासी एक व्यक्ति ने ऐसी ही जानकारी साझा की है। इस मामले में खुडबुड़ा निवासी अमर जैन ने बताया कि मेरी माता का 23 अप्रैल 2021 को देहांत हो गया था, लेकिन दो दिन पूर्व मैसेज आया है कि कि मेरी मां को दूसरी डोज सफलतापूर्वक लग गई है। जिसका प्रमाणपत्र भी जारी कर दिया गया है। अमर का कहना है कि यह अत्यंत दुख का विषय है कि मृतकों को भी स्वास्थ्य विभाग कोविड की डोज लगा रहा है। जो अपने आप में अनियमितता को दर्शाता है। कहा कि इसकी जांच होना अतिआवश्यक है।
वहीं इस संबंध में अधिकारियों का कहना है कि सॉफ्टवेयर की तकनीक दिक्कत से यह समस्या हो रही है। उच्चाधिकारियों को इस बारे में अवगत कराया जा चुका है। इसकी जाँच की जाएगी।
यह भी पढ़ें - टैक्सी मालिक की हत्या कर जंगल में फेंका शव