उत्तर नारी डेस्क
नैनीताल जिले के शेरवानी क्षेत्र के गोपाला सदन में उस वक़्त सनसनी फैल गई जब एक युवक का खून से लतपथ शव कमरे के बाहर मिला। युवक की मौत सीने में गोली लगने से हुई है। उसने खुद को गोली मारी है या उसकी हत्या की गई है, पुलिस इसकी गुत्थी सुलझाने में जुटी है। मौके पर पुलिस को एक मोबाइल और पिस्टल बरामद हुई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसएसपी पंकज भट्ट भी घटनास्थल पहुंच गए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, नैनीताल के मल्लीताल कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत शुक्रवार को गोपाला सदन में विजिलेंस विभाग देहरादून में सेवारत अनिल पांडे के घर के बाहर युवक का शव देखकर लोगों के होश उड़ गए। घटना की सूचना पर कोतवाल प्रीतम सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस के द्वारा शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस ने मौके से युवक का मोबाइल बरामद किया है। बताया जा रहा है कि मृतक युवक का नाम सौरभ पांडे निवासी राजस्थान है, लेकिन उसका अभी उसके बारे में पूरी जानकारी नहीं मिल सकी है। पुलिस इस कोण से भी जांच कर रही है।