Uttarnari header

uttarnari

मां पूर्णागिरि के दर्शन के लिए लखीमपुर से आए श्रद्धालु की मौत

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड के जिला चंपावत में टनकपुर स्थित ऐतिहासिक मां पूर्णागिरि मेला 19 मार्च यानी शनिवार से शुरू हो गया है। देश के विभिन्न प्रान्तों से दर्शनार्थी मां पूर्णागिरि के दर्शन को पहुचेंगे। जिसमें शुभारंभ के दिन करीब 40 हजार भक्तों ने देवी मां पूर्णागिरि के दर्शन किए। वहीं, मां पूर्णागिरि मेले में लखीमपुर खीरी से 18 श्रद्धालुओं का एक जत्था शनिवार को पिकअप वाहन से टनकपुर पहुंचा। बूम में वाहन पार्क कर सभी श्रद्धालुओं पैदल ही मंदिर की ओर चले। इसी दौरान रास्ते में ही 15 वर्षीय दीपक कुमार पुत्र विजय कुमार निवासी अयोध्यापुर लखीमपुर खीरी, उत्तर प्रदेश पर अचानक चक्कर खाने से नीचे गिर पड़ा। जिसके बाद तुरंत परिजन उसे ठुलीगाड़ ले गए मगर वहां डॉक्टर नहीं मिला जिस वजह से उसको परिजन संयुक्त चिकित्सालय टनकपुर ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने दीपक को मृत घोषित कर दिया गया। दीपक को सही समय में स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं मिलने के कारण और मेले में स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध नहीं होने से श्रद्धालुओं में काफी आक्रोश है। एसएसआइ सुरेंद्र कोरंगा ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद स्वजन रविवार को शव लेकर वापस चले गए। 

बता दें, मां पूर्णागिरि के जयकारों के बीच आयुक्त कुमाऊं मंडल दीपक रावत ने ठुलीगाड़ प्रवेश द्वार पर फीता काटकर मेले का शुभारंभ किया।  यह मेला 90 दिनों (15 जून) तक चलेगा। 15 जून तक देश के विभिन्न प्रान्तों से दर्शनार्थी मां पूर्णागिरि के दर्शन को पहुचेंगे। वहीं, पहले दिन माता के दर्शन को करीबन 40 हजार से अधिक की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। कुमांऊ कमीश्नर दीपक रावत ने कहा कि सरकार की ओर से यहां श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा दी जाएंगी। 

यह भी पढ़ें - किच्छा चीनी मिल पेराई सत्र त्यौहारों से बाधित, किसान जल्द लाए अधिक से अधिक गन्ना


Comments