उत्तर नारी डेस्क
देहरादून के सहस्रधारा रोड स्थित सिद्धार्थ कॉलेज के बाहर डी फार्मेसी की छात्रा वंशिका हत्याकांड का खुलासा हो गया है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने हत्या आरोपी आदित्य तोमर को घेराबंदी कर देहरादून आईएसबीटी क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपित छात्र से पूछताछ कर रही है। साथ ही पुलिस ने घटना में प्रयुक्त पिस्टल बरामद कर ली है। वहीं डीआईजी ने हत्या का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी आदित्य छात्रा को कुछ समय से परेशान कर रहा था। आदित्य वंशिका को पसंद करता था और इसी वजह से वो वंशिका का पीछा करता था। यह बात सामने आई है कि उसकी कुछ दिनों पहले कॉलेज के सीनियर छात्रों ने पिटाई की थी और वंशिका से माफी भी मंगवाई थी।
बता दें अस्पताल में मौजूद एक छात्र ने बताया कि उसके पास 4:41 बजे फोन आया था कि भैया मुझे बचा लो आदित्य मुझे मार डालेगा, वह तमंचा लेकर घूम रहा है। कुछ देर बाद वह जब मौके पर पहुंचे तो वंशिका की लाश वहां पर पड़ी थी और लोग इकट्ठा थे। सीनियर छात्र ही वंशिका को लेकर अस्पताल पहुंचे।
उन्होंने बताया की वंशिका उन्हें भाई मानती थी और अक्सर अपनी सहेलियों और उनसे चर्चा करती थी कि आदित्य उसे परेशान कर रहा है। वह उस पर प्यार करने का दबाव डाल रहा है लेकिन, उसके लिए वंशिका के मन में कुछ भी नहीं था। ऐसे में उसे वह बार-बार परेशान कर रहा था। वहीं जब गुरुवार शाम वंशिका अपनी सहेली ममता के साथ कालेज हास्टल के बाहर एक दुकान में समान खरीद रही थी। तभी सहपाठी आदित्य तोमर निवासी सुन्दरवाला रायपुर देहरादून अपनी बाइक पर वहां पहुंचा और छात्रा वंशिका को जबरन खींचकर बाइक पर बैठाने लगा। वंशिका ने विरोध किया तो आदित्य ने तमंचे से उसके सीने में गोली मार दी। इस वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक भी आदित्य से छात्रा बात नहीं करना चाहती थी। जब वंशिका वहां से जाने लगी तो छात्र ने उसे गोली मार दी।
जिस तरह दिनदहाड़े कालेज के बाहर छात्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। उससे अब कालेज की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं। बताया जा रहा है कि इस कालेज के अंदर हास्टल में इस समय 10 से 12 छात्राएं रहती हैं। वंशिका के पिता राकेश बंसल ने बताया कि उनकी बेटी सुबह 9 बजे काल करती थी। गुरुवार सुबह भी वंशिका ने फोन पर बात की। कह रही थी कि नाश्ता करके कालेज जा रही है। वंशिका ने ऐसी कोई बात नहीं बताई, जो कि परेशानी वाली हो।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : इस दम्पति ने बनाया यह नया रिकॉर्ड, लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में हुए दर्ज