उत्तर नारी डेस्क
देवभूमि उत्तराखण्ड के बेटियों में दम है, ये बात किसी से छुपी नहीं है। आए दिन उत्तराखण्ड की बेटियां राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखती आयी हैं। उत्तराखण्ड की प्रतिभाएं आज चहुंओर अपना परचम लहरा रही है। वहीं कुमाऊं की एक और नन्ही प्रतिभा इन दिनों मायानगरी में अपने डांस की चमक बिखेर रही है। बता दें, अल्मोड़ा कि रहने वाली कांस्टेबल मोहन सिंह नेगी की बेटी सान्वी नेगी इन दिनों जी टीवी के प्रसिद्ध शो डांस इंडिया डांस सीजन पांच में धमाल मचा रही है। सान्वी के डांस के ना सिर्फ दर्शक बल्कि शो के जज भी दीवाने हो गए हैं। सान्वी का डांस देख कोरियोग्राफर और मशहूर डांसर रेमा डूसीजा भी हैरान रह गए। इस दौरान रेमो डिसूजा सान्वी की तारीफ करते हुए कहते हैं कि सान्वी यू आर द स्टार।
जी टीवी पर देश का चर्चित रियलिटी शो डांस इंडिया डांस 5वां सीजन शुरू हो चुका है। इसको लेकर कंटेस्टेंट में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। वहीं, जी टीवी ने डीआइडी लिटिल चैंप सीजन 5 का जो प्रोमो जारी किया है, जिसमें सान्वी ने अपनी परफारमेंस से जजेज का दिल जीत लिया है। साथ ही अपने बेस्ट मूव और लगातार एक के बाद एक बैक क्लिक से वह कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा, एक्ट्रेस सोनाली बेन्द्रे और मौनी रॉय को हतप्रभ कर देती हैं। जिसे देख जज रेमो डिसूजा अपने आप को सान्वी की तारीफ करने से नहीं रोक पते और कहते है कि सान्वी यू आर द स्टार। इसके बाद वह कहते हैं आप अपने पापा को मिस कर रही हैं? जिसके बाद सान्वी की बात उसके पापा से वीडियो कांफ्रेंसी के जरिए कराई जाती है और वो बेटी का हौसला बढ़ाते हैं।
बता दें, सान्वी के पिता मोहन नेगी काशीपुर कोतवाली में बतौर कांस्टेबल तैनात हैं। वह काशीपुर में रामनगर रोड स्थित पीरूमदारा में साथ रहते हैं। उनकी दो बेटिया सान्वी नेगी व मानवी नेगी हैं। बड़ी बेटी सान्वी 2019 से डांस सीख रही हैं। अंकिता दिल्ली में दोनों बेटियों को पढ़ाने के साथ सान्वी की डांस का कोचिंग भी करा रही हैं। कोरोना काल के दौरान उसने ऑनलाइन डांस की बारीकियां सीखी। वह दिल्ली, जयपुर, मुंबई आदि में स्टंट, कथक, हिपहाप, भंगड़ा समेत विभिन्न डांस की बारीकियां सीख चुकी है। जिसके बाद सान्वी ने डांस इंडिया डांस के ऑनलाइन ऑडिशन में प्रतिभाग किया, जिसमें सान्वी का मेगा राउंड में 30 बच्चों के साथ चयन हुआ। इनमें से बेहतर प्रस्तुति देकर सान्वी का टॉप-15 में चयन हो गया है। बीते शनिवार 12 मार्च से जी टीवी पर रात नौ बजे इस कार्यक्रम का प्रसारण शुरू हो गया है। वहीं, सान्वी के पिता मोहन नेगी ने बताते है कि सान्वी बहुत कम समय में बैक क्लिक मारकर इंडिया रिकॉर्ड व विश्व रिकॉर्ड बना चुकी है। अब वह गिनीज बुक रिकॉर्ड के लिए एक मिनट में 57 बैक क्लिक मारने की तैयारी कर रही है।
यह भी पढ़ें - तेज रफ़्तार कार ने मरीज को ले जा रही एंबुलेंस को मारी टक्कर, मरीज की मौके पर मौत