उत्तर नारी डेस्क
बता दें कि शुक्रवार को लैंसडाउन स्थित गढ़वाल राइफल्स रेजीमेंट सेंटर के भवानी दत्त परेड ग्राउंड में गढ़वाल राइफल्स रेजीमेंट सेंटर के 285 कैडेट्स के लिए कसम परेड समारोह का आयोजन किया गया था। जिसमें समीक्षा अधिकारी कर्नल निशांत शैट्टी ने 34 सप्ताह के कठिन परिश्रम के बाद नव प्रशिक्षित 285 रिक्रूटों को कसम ग्रहण करवाई। समीक्षा अधिकारी ने पासिंग आउट परेड की सलामी लेने के बाद परेड का निरीक्षण किया। अपने संबोधन में समीक्षा अधिकारी ने सेना के इन नए जवानों से देश की सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर रहते हुए कर्ताव्य का निर्वहन करने का आह्वान किया। उन्होंने भारतीय सेना में शामिल होने के लिए इन नए जवानों के साहस की प्रशांसा की और उनके परिवारजनों को इस महत्वपूर्ण अवसर की बधाई भी दी। इस मौके पर रिक्रूटों ने शानदार ड्रिल का प्रदर्शन करके दर्शकों की तालियां बटोरी। वहीं, परेड के दौरान कोर्स में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले राइफलमैन नवीन सिंह को स्वर्ण पदक, राइफलमैन करन नेगी को रजत पदक से सम्मानित भी किया गया। राइफलमैन शिवम सिंह रावत को कास्य पदक, राइफलमैन अनिल सिंह को फिजिकल में सर्वश्रेष्ठ राईफलमैन नवीन को फायरिंग में सर्वश्रेष्ठ व राइफलमैन सुमित असवाल को ड्रिल में सर्वश्रेष्ठ पदकों से सम्मानित किया गया। हवलदार अजयपाल सिंह को सर्वश्रेष्ट प्रशिक्षक व सूबेदार देवेंद्र कुमार को सर्वश्रेष्ठ प्लाटून कमांडर का खिताब दिया गया।
यह भी पढ़ें- देवभूमि उत्तराखण्ड में मानवता हुई शर्मसार, गाय के साथ युवा ने किया दुष्कर्म