उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड की गिनती देश के शांत राज्यों में की जाती है। इसके बावजूद यह भी सच है कि राज्य में आपराधिक घटनाओं में बढ़ोत्तरी हो रही है। अपराध के बढ़ते मामले प्रदेश की छवि को क्षति पहुंचाने का काम कर रहे है। देवभूमि कहे जाने वाले उत्तराखण्ड में महिलाओं के साथ छेड़छाड़ और दुष्कर्म के मामले अब लगभग हर दिन सामने आ रहे हैं। जो प्रदेश की कानून-व्यवस्था को चुनौती दे रही हैं। जिससे महिलाओं में असुरक्षा की भावना पैदा हो रही है। वहीं, ताज़ा मामला गंगनहर कोतवाली क्षेत्र का है। जहां कोतवाली क्षेत्र के एक कॉलोनी में घर में घुसकर 4 युवकों ने एक किशोरी के साथ छेड़छाड़ कर दुष्कर्म का प्रयास किया। इस दौरान किशोरी ने शोर मचाया जिसे सुन किशोरी की मां वहां पर आ गयी। जिसके बाद आरोपित ने किशोरी और उसकी मां को धक्का दिया और वहां से भाग निकला।
जानकारी के अनुसार, घटना के बाद जब किशोरी के पिता आरोपित के घर पहुंचे तो उनके साथ-साथ मारपीट कर दी। पुलिस ने इस मामले में आरोपित युवक समेत चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस आरोपितों की तलाश कर रही है।
यह भी पढ़ें - गुमशुदा बेटे को खोजकर पुलिस ने परिजनों को दिया होली का सबसे बेहतरीन उपहार