उत्तर नारी डेस्क
हिंदू आस्था से जुड़ी धर्मनगरी हरिद्वार में हरकी पैड़ी क्षेत्र में बिजली जाने पर भी अब रात में अंधेरा नहीं होगा। आपको बता दें हर की पैड़ी में अब 24 घंटे ऊर्जा की सप्लाई रहेगी और हरकी पैड़ी रात में भी बिना रुकावट जगमग करती रहेगी।
हर की पैड़ी का प्रबंध करने वाली संस्था श्रीगंगा सभा की ओर से हर की पैड़ी पर 20 किलोवाट का सौर ऊर्जा संयंत्र लगवाया जा रहा है। यह संयंत्र दिल्ली की एक कंपनी की ओर से लगवाया जा रहा है। इस ऊर्जा संयंत्र के लगने से हरकी पैड़ी का महिला घाट, कार्यालय, मंदिर, अन्नक्षेत्र और हरकी पैड़ी का पूरा क्षेत्र को ऊर्जा की आपूर्ति होगी। इसके साथ ही रात के समय हरकी पैड़ी की रौनक बढ़ाने के लिए लगी रंग-बिरंगी डिस्को लाइटें भी बिजली गुल होने पर बंद नहीं होगी। इस सौर उर्जा संयंत्र के लगने से काफी हद तक बिजली की बचत होगी।
इस संबंध में श्रीगंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ ने बताया कि हरकी पैड़ी क्षेत्र सौर ऊर्जा संयंत्र लगने से लोगों में इसका प्रचार होगा और लोग सौर ऊर्जा को बढ़ावा देंगे। बताते चलें सोलर पैनल का ढांचा लगकर तैयार हो चुका है। लगभग 15 से 20 दिनों में यह कार्य पूरा हो जाएगा।
यह भी पढ़ें - मैक्स हुई दुर्घटनाग्रस्त, चालक की मौत