उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड के हरिद्वार जिले के रूड़की खानपुर क्षेत्र से पुलिस ने नकली नोट छापने वाले गिरोह के दो सदस्यों को करीब पचास हजार रुपये के नकली नोटों के साथ गिरफ्तार किया है।
जानकारी अनुसार गिरफ्तार किए गए अभियुक्त शामली और हरिद्वार क्षेत्र से हैं। जो नकली नोट को छापने के गोरखधंधे में शामिल थे। गुरुवार को पत्रकार वार्ता में एसपी देहात परमेंद्र डोबाल ने बताया कि खानपुर पुलिस को सूचना मिल रही थी कि क्षेत्र में कुछ लोग नकली नोट चला रहे हैं। इसके साथ ही नकली नोटों के कारोबारियों के तार हरिद्वार क्षेत्र से भी जुड़े हो सकते हैं। इसको लेकर एसएसपी हरिद्वार के निर्देश पर सीओ लक्सर के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा इस संबंध में विभिन्न स्तर पर जानकारियां जुटाई गई। इसी बीच पुलिस टीम ने इस सूचना पर दल्लावाला गांव के पास पुलिस ने एक क्विड कार को रोककर उसकी तलाशी ली।
पुलिस ने कार सवार सलेमपुर थाना रानीपुर हरिद्वार निवासी कुर्बान निवासी और झिंझाना, शामली उत्तर प्रदेश निवासी मनोज को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से 100-100 के नकली नोट बरामद किए गए हैं। कुल 50 हजार की रकम बरामद की गई है। पुलिस ने पूछताछ की तो आरोपितों ने बताया कि वह प्रिंटर ओर कंप्यूटर की मदद से नकली नोट की छपाई करते थे। पुलिस ने इनकी निशानदेही पर स्कैनर, प्रिंटर, पेपर शीट, पेपर कटर बरामद किया।
घटना में इस्तेमाल कार को सीज कर दिया गया है। एसपी देहात ने बताया कि आरोपित हरिद्वार, बिजनौर, मुजफ्फरनगर ,शाहपुर क्षेत्र में दुकानदारों को नकली नोट चलाते थे। उन्होंने बताया कि स्कूलों में शामिल अन्य आरोपितों की धरपकड़ के प्रयास चल रहे हैं।
यह भी पढ़ें- होटल के कमरे में मृत मिला बुजुर्ग पर्यटक का शव, फैली सनसनी