उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड के रुड़की में स्थित बीएसएम कॉलेज की छात्रा की नहर में डूबने से मौत हो गई। कुछ लोग इसे आत्महत्या तो कुछ हादसा मान रहे हैं। वहीं, गंगनहर में छात्रा का शव देखते ही लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। जिसके बाद मौजूदा लोगों ने इसकी सूचना मंगलौर पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को आसफनगर झाल के पास स्थित मोहम्मदपुर गांव के समीप से बरामद किया। जिसके बाद शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया। पुलिस ने मामले की सूचना परिजनों को दी। जिससे मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है। बताया जा रहा है कि छात्रा को गंगनहर में डूबते देख वहां मौजूद लोगों ने किसी तरह बाहर निकाला। जिसके बाद छात्रा का फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया। जिससे उसकी पहचान कलियर थाना क्षेत्र के महमूदपुर गांव निवासी इजहार की 21 वर्षीय पुत्री सोनी रुड़की के बीएसएम डिग्री कॉलेज में द्वितीय वर्ष की छात्रा के रूप में हुई। आज सुबह वह घर से कॉलेज के लिए निकली थी, लेकिन कुछ देर बाद लोगों ने उसका शव नहर में देखा। लोगों ने बताया वह सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के सोलानी पार्क से गंगनहर में गिरी थी।
यह भी पढ़ें- स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, संचालिका समेत 2 गिरफ्तार
