Uttarnari header

uttarnari

गढ़ रत्न नरेंद्र सिंह नेगी के होली गीत ने आते ही मचा दी धूम, आप भी सुनें

उत्तर नारी डेस्क


लोकगायक नरेंद्र सिंह नेगी ने अपने एक और नये गीत से उत्तराखण्ड वासियों के मन को जीत लिया है। जी हाँ, नरेंद्र सिंह नेगी जी का सभी उत्तराखण्ड वासियों को होली पर तोहफा शानदार गढ़वाली गीत ‘होरि का खिलाड़ी’ गीत यूट्यूब पर दो दिन पहले रिलीज़ हों चुका है, जिसको अब तक 1 लाख से अधिक लोगों ने देख लिया है। जो की अब पूरे उत्तराखण्ड में बेहद पसंद किया जा रहा है। यह गीत आते ही सुपरहिट हो चुका है। पिछले साल भी उनके होली गीत ‘ऐंसु होरि मा’ ने भी काफी धूम मचाई थी। 

आपको बता दें की इस गीत को नरेंद्र सिंह नेगी के साथ अंजलि खरे ने गीत को अपनी सुमधुर आवाज से सजाया है। संगीत विनोद चौहान का है। तो वहीं वीडियो का निर्देशक सोहन चौहान हैं, और निर्माता कविलास नेगी हैं। छायांकन और संपादन का कार्य गोविंद नेगी ने किया है। वहीं इस वीडियो में मुख्य भूमिका में आकाश नेगी और शालिनी सुंदरियाल हैं, जिन्होंने  काफी खूबसूरती से इस गीत में अपनी कला का प्रदर्शन किया है। यूट्यूब पर रिलीज हुए इस वीडियो गीत को सोशल मीडिया में दर्शकों और श्रोताओं का खूब प्यार मिल रहा है।

जैसे की आप सभी जानते है की नरेंद्र जी के हर गाने को बेहद प्यार मिलता है तो इस बार फ़िर से एक और बेहतरीन प्रस्तुति एक उत्तराखण्ड वासियों के सर चढ़ कर बोल रही है और प्रदेश की जनता उनके इस नये गीत में रम सा गई है और इस गीत को बेहद प्यार दे रही है। 

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड ब्रेकिंग : BJP मुख्यालय पहुँचे विधायक, ऋतु खंडूड़ी को CM बनाने की मांग 

Comments