Uttarnari header

uttarnari

हरदा ने किशोर उपाध्याय पर कसा तंज, बोले- 'लंका विजय के समय हमारे हनुमान रावण के कक्ष में बैठे थे'

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड में कांग्रेस की हार शर्मनाक रही। तो वहीं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पर कांग्रेस की हार के बाद से आरोपों का दौर भी जारी रहा। जहां उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से समय समय पर अपनी बात रखी। तो वहीं, अब हरीश रावत ने सोशल मीडिया पर एक और बयान दिया है। जिससे वह फिर चर्चा का विषय बने हैं। 

आपको बता दें पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कांग्रेस के पूर्व पीसीसी चीफ व वर्तमान में टिहरी से बीजेपी विधायक किशोर उपाध्याय को लेकर बड़ा बयान दिया है। जिसमे हरीश रावत ने किशोर उपाध्याय को अपना हनुमान बताते हुए कहा कि इस बार लंका विजय के समय हमारे हनुमान रावण के कक्ष में बैठ गए थे। 

हरीश रावत ने फेसबुक पोस्ट में लिखा कि मैंने फेसबुक पर देखा, अपने पुराने दोस्त श्री किशोर उपाध्याय जी की  पोस्ट। उन्होंने कहा कि जब तक मैं उनका हनुमान था, तब तक वो आगे बढ़ते रहे, इस पर कोई संदेह नहीं है। मेरे जीवन को आगे बढ़ाने में जिन लोगों का महत्त्व है, उनमें Kishore Upadhyaya जी के महत्व को मैंने कभी नहीं झुठलाया। इस बार लंका विजय के समय हमारे हनुमान, रावण के कक्ष में बैठ गए, फिर भी कोई बात नहीं, वो आगे बढ़ें, मंत्री बनें हमारी कामना है, फिर मुख्यमंत्री बनें और हनुमान हैं संजीवनी लाना उनका स्वभाव है, वनाधिकार की संजीवनी  उत्तराण्ड  के लिए लेकर के आएं इसके लिए मेरी शुभकामनाएं हैं।

बताते चलें हरीश रावत ने ये पोस्ट किशोर उपाध्याय की उस प्रतिक्रिया पर किया है, जिसमें किशोर उपाध्याय ने कहा था हरीश रावत बडे़ नेता और उनके भाई हैं। आज कांग्रेस की जो हालत है, उस पर हरीश रावत को सोचना और विचार करना चाहिए। किशोर उपाध्याय ने तो यहां तक कहा था कि आज अगर हरीश रावत इतने बड़े नेता के तौर पर दिख रहे है तो उसके पीछे अगर कोई व्यक्ति है तो वह किशोर उपाध्याय ही है। 

यह भी पढ़ें - कोटद्वार : उत्तराखण्ड की पहली महिला विधान सभा अध्यक्षा ऋतु खंडूरी का आज होगा नामांकन

Comments