Uttarnari header

uttarnari

तेज रफ्तार कार ने युवक को रौंदा, मौत

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। तेज रफ्तार के कारण एक कार  कालाढूंगी से रामनगर की ओर जा रही वैगन आर कार युवक को रौंदते हुए सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर ट्रॉली से भिड़ गई। हादसे में युवक की मौके पर मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि मृतक युवक की बहन की भी सड़क हादसे में मौत हुई थी। बेटी और जवान बेटे की मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया है। 

जानकारी के अनुसार, ये हादसा कालाढूंगी में हुआ है। यहां कालाढूंगी से रामनगर की ओर जा रही वैगन आर कार युवक को रौंदते हुए सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर ट्रॉली से भिड़ गई। हादसे में एक युवक की मौत हो गई है। जबकि कार चालक समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं। स्थानीय लोगों द्वारा घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही हादसे में घायल लोगों का अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से डॉक्टरों ने उन्हें हल्द्वानी रेफर कर दिया है। वहीं हादसे के बाद ट्रैक्टर ट्रॉली का चालक अपना वाहन लेकर फरार हो गया। 

यह भी पढ़ें - पौड़ी गढ़वाल : 2022 उत्तराखण्ड विधान सभा चुनाव मतगणना के दिन यह रहेगा ट्रैफिक प्लान


Comments