Uttarnari header

uttarnari

LPG सिलेंडर के बढ़े दाम, आज से देने होंगे इतने रूपये

उत्तर नारी डेस्क 

पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के बीच अब एक बार फिर रसोई गैस के दामों में भारी बढ़ोतरी हो गयी है। घरेलू रसोई गैस (एलपीजी) की कीमतों में मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा कीमतों में बढ़ोतरी के अनुरूप 50 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की गई है। हल्द्वानी में 14.2 किलो के घरेलू रसोई गैस सिलिंडर की कीमत 970 पहुंच गई है। अभी तक यह 920 रुपये में बिक रहा था। अक्टूबर की शुरुआत के बाद एलपीजी दरों में यह पहली वृद्धि है। 

आपको बता दें घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में आज (मंगलवार से) से अचानक 50 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की गयी है। 

सूत्रों ने कहा कि 5 किलो के एलपीजी सिलेंडर की कीमत अब 349 रुपये होगी जबकि 10 किलो की मिश्रित बोतल की कीमत 669 रुपये होगी। वहीं, 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर की कीमत अब 2003.50 रुपये होगा। राष्ट्रीय राजधानी में 14.2 किलोग्राम के गैर-सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत अब 949.50 रुपये होगी। एलपीजी दरों को पिछली बार 6 अक्टूबर को संशोधित किया गया था। 

गौरतलब है कि पिछले साल 6 अक्टूबर को इसकी दरों में बढ़ोतरी की गयी थी। उस समय प्रति सिलेंडर 15 रुपये की बढ़ोतरी की गयी थी जिससे दिल्ली में एक घरेलू सिलेडर की कीमत 899.5 रुपये हो गयी थी। 

यह भी पढ़ें -  कोटद्वार : श्री सिद्धबली धाम की कहानी, जहां होती है हर मनोकामना पूरी

Comments