उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में भाजपा की नई सरकार गठन के बाद पहले शिक्षा विभाग और अब पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल देखा जा रहा है। जहां आज शनिवार को एडीजी संजय गुंज्याल की जगह आईजी एपी अंशुमन इंटेलिजेंस के नए मुखिया की जिम्मेदारी सौंपी गई है। संजय गुंज्याल के बीएसएफ में प्रतिनियुक्ति पर जाने के कारण उत्तराखण्ड शासन ने अब आईजी एपी अंशुमन को इंटेलिजेंस की जिम्मेदारी सौंपी है। इसको लेकर आदेश भी जारी कर दिया गया है।
शासनादेश के मुताबिक, पुलिस मुख्यालय में कार्मिक आईजी पद पर तैनात आईपीएस एपी अंशुमान को महानिरीक्षक अभिसूचना/सुरक्षा पद पर ट्रांसफर कर नवीन तैनाती दी गई है। इससे पहले वर्तमान में पुलिस विभाग के वरिष्ठ आईपीएस ADG संजय गुंज्याल इंटेलिजेंस मुखिया का कार्यभार देख रहे थे।
बता दें आईपीएस अंशुमान को तीसरी बार इंटेलिजेंस का प्रभार मिला है। इससे पहले पहले भी वह दो बार इंटेलिजेंस के मुख्य का कार्यभार में अपनी भूमिका निभा चुके हैं। आईजी अंशुमान इससे पहले आईजी जेल, आईजी कार्मिक, आईजी लॉ एंड ऑर्डर जैसे महत्वपूर्ण पदों पर भी नियुक्त हो चुके हैं। वर्तमान समय में वह पुलिस मुख्यालय में कार्मिक अनुभाग में तैनात थे। जहां से उन्हें अब तीसरी बार इंटेलिजेंस प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है।
यह भी पढ़ें - गन्ने के खेत में मिले तेंदुए के दो बच्चे, गांव में फैली दहशत

