Uttarnari header

uttarnari

किच्छा चीनी मिल पेराई सत्र त्यौहारों से बाधित, किसान जल्द लाए अधिक से अधिक गन्ना

उत्तर नारी डेस्क 

किच्छा चीनी मिल प्रबंधक द्वारा कृषक भाइयों से अपील करते हुए कहा गया है कि पिछले दिन होली ओर शबे बारात का त्योहार के कारण किच्छा चीनी मिल में गन्ने की कमी बनी हुयी है। जिस कारण वर्तमान पेराई सत्र बाधित हो रहा है। प्रभारी गन्ना प्रबंधक, किच्छा चीनी मिल द्वारा किसानों से अपील की गयी है कि खेतों से गन्ना अधिक से अधिक मात्रा में निकालकर किच्छा चीनी मिल पहुंचाया जाये। ताकि गन्ना पेराई को सुचारु किया जा सके।

प्रभारी गन्ना प्रबंधक, किच्छा चीनी मिल द्वारा किसानों से अपील की गयी है कि खेतों से गन्ना अधिक से अधिक मात्रा में निकालकर किच्छा चीनी मिल पहुंचाया जाये। ताकि गन्ना पेराई को सुचारु किया जा सके।किच्छा चीनी मिल मे गन्ना की कमी बनी हुई है जिस की मुख्य वजह होली और शबे बारात का त्योहार मे लेबर का ना होना है और  लेबर की वजह से गन्ना की छिलयी  खेतों मे नहीं हो पा रहीं है  साथ ही किच्छा चीनी मिल द्वारा किसानों से अपील की गयी है कि खेतों से गन्ना अधिक से अधिक मात्रा में गन्ना निकालकर किच्छा चीनी मिल पहुंचाया जाये। ताकि गन्ना पेराई को सुचारु रूप से बनाया  जा सके। जिन किसान का गन्ना खतों मे छिला हुआ है वो किसान अपना गन्ना सेंटर या गेट पर लेकर आये

यह भी पढ़ें - गौला बैराज में नहाने गए चौकी इंचार्ज की डूबने से मौत, पुलिस महकमे में शोक की लहर


Comments