उत्तर नारी डेस्क
आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कोटद्वार द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें 100 से ज्यादा प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में तीन प्रतियोगिताएं मेहंदी, स्पीच/पोएट्री एवं पोस्टर/ड्राइंग का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में एचओडी कॉमर्स डिपार्टमेंट प्रीति रानी, ज्योति सुयाल, असिस्टेंट प्रोफेसर कॉमर्स अंशिका बंसल, IHMS से प्रांजल रावत उपस्थित रहे।
बता दें, मेहंदी प्रतियोगिता में प्रथम मीनाक्षी रावत, द्वितीय रागिनी प्रभाकर और तृतीय सीमा रावत रही है। जबकि पोस्टर/पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम अंजलि, द्वितीय महक और तृतीय प्रियांशी नैथानी रही है। वहीं, कविता/भाषण प्रतियोगिता में पहला स्थान खुशी कंडवाल, दूसरा स्थान निदा खान और तीसरा स्थान तान्या गोयल ने हासिल किया है।
यह भी पढ़ें - द्वाराहाट के बग्वाली पोखर में निपुण भारत मिशन कार्यशाला आयोजित, शिक्षकों को दिया गया प्रशिक्षण