Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : AHTU ने ज्ञान भारती पब्लिक स्कूल में छात्र- छात्राओं को किया जागरूक

उत्तर नारी डेस्क

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद पौड़ी गढ़वाल यशवन्त सिंह चौहान द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को स्कूल/कॉलेजों में “जागरूक्ता अभियान” चलाने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके क्रम में ए.एच.टी.यू. कोटद्वार द्वारा ज्ञान भारती पब्लिक स्कूल शिवालिक नगर नजीबाबाद रोड कोटद्वार में छात्र- छात्राओं को बढ़ते हुए अपराधों की रोकथाम, मानव तस्कारी, साइबर अपराधों से बचाव, सोशल मीडिया के दुष्प्रभावों आदि के बारे में जानकारी दी गयी। छात्राओं को बताया गया कि यदि उनके साथ कोई भी व्यक्ति अपमानजनक व्यवहार करता है या छेड़छाड़ करता है तो इस तरह की घटनाओं को कदापि नजरअंदाज न करें, इसकी सूचना तत्काल अपने परिजनों और पुलिस को दें। 

वर्तमान में बढ़ते नशे की प्रवृत्ति चिंता का विषय है कि *नशा एक भयंकर बीमारी का रूप लेता जा रहा है जो *युवा पीढ़ी को लगातार अपनी गिरफ्त* में ले रहा है। इससे समाज में कैंसर जैसी कई लाइलाज बीमारी भी तेजी से पैर पसार रही हैं। शराब, सिगरेट, तंबाकू, एवं ड्रग्स जैसे जहरीले पदार्थ के सेवन ने युवाओं को अपराध के रास्ते पर धकेलना शुरू कर दिया है। नशा अपराध की दुनिया की पहली सीढ़ी है, इसीलिए हमें अच्छे समाज की रचना के लिए नशे पर अंकुश लगाना होगा। यातायात नियमों, बढ़ते इंटरनेट के प्रयोग व ऑनलाइन गेम के दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी दी गई तथा छात्र-छात्राओं को साइबर अपराधों व महिला संबंधित अपराधों के लिए जागरूक किया गया साथ ही छात्राओं को यातायात के नियमों की जानकारी देने के साथ-साथ छात्र/ छात्राओं को करियर काउन्सलिंग, बाल अपराध, महिला सुरक्षा, चाइल्ड हेल्प लाइन,बाल भिक्षा वृत्ति, साइबर क्राइम, नशा मुक्ति तथा उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न प्रकार के एप जैसे- *गौरा शक्ति एप, देवभूमि एप, उत्तराखण्ड ट्रैफिक आई एप के साथ-साथ डॉयल- 112, 1090, साइबर हेल्पलाइन नम्बर- 1930 आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही राज्य सरकार द्वारा जारी कोविड़ गाइड़ लाइन का पालन करने के लिए प्रेरित किया गया। 

पुलिस टीमः-

• प्रभारी एएचटीयू महिला उपनिरीक्षक सुमनलता,

• मुख्य आरक्षी प्रोन्नत योगेंद्र कुमार

• आरक्षी मुकेश

• महिला आरक्षी विद्या मेहता 

• आरक्षी अरविंद कुमार

Comments