उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में सड़क दुर्घटनाएं लगतार बढ़ती ही जा रही हैं। कहीं खराब सड़कें तो कहीं रफ्तार का जुनून लोगों की जान पर भारी पड़ रहा है। हर क्षेत्र से सड़क हादसों की खबरें आ रही हैं। वहीं अब ख़बर कोटद्वारा से है। जहां कोटद्वार में बीते शुक्रवार शाम किशनपुर-त्रिलोकपुर मोटर मार्ग पर लछमपुर में एक तेज रफ्तार बाइक सवार युवक ने पूर्व सैनिक को टक्कर मार दी है। इस दर्दनाक हादसे में पूर्व सैनिक की मौत हो गई है। हादसे के बाद मृतक के घर में कोहराम मचा है।
इस संबंध में कलालघाटी चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक पीएस नेगी ने बताया कि शुक्रवार देर रात करीब नौ बजे लछमपुर निवासी पूर्व सैनिक पीएस रावत (52) मोटर साइकिल से किशनपुर बाजार से घर के गेट पर पहुंचे थे। जैसे ही पूर्व सैनिक गेट के अंदर ले जाने लगे, तभी पीछे से आए तेज रफ्तार बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही पूर्व सैनिक सिंचाई नहर की पटरी पर गिर पड़े और अचेत हो गए। टक्कर की आवाज सुनकर लोग एकत्र हुए और घायल को लेकर बेस अस्पताल पहुंचे। जहां इमरजेंसी में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया।
वहीं चौकी प्रभारी पीएस नेगी ने बताया कि मृतक का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। टक्कर मारने वाले युवक की बाइक भी पुलिस ने कब्जे में ले ली है। मृतक के परिजनों की तहरीर प्राप्त होने के बाद संबंधित बाइक सवार के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वहीं क्षेत्रवासियों का कहना है कि क्षेत्र में तेज रफ्तार बाइक सवार पूर्व में भी कई लोगों को चोटिल कर चुके हैं।
यह भी पढ़ें - कोटद्वार : बेकाबू होकर खाई में गिरा ट्रक, 05 घायल