उत्तर नारी डेस्क
आज दिनांक 16/03/22 कोटद्वार भाबर क्षेत्र में मिनाक्षी कान्हा संगम वेडिंग पॉइंट में विधायक ऋतु भूषण खंडूरी ने सभी क्षेत्रवासियों को होली की बधाई और शुभकामाएं दी। जहां विधायक ऋतु भूषण खंडूरी ने बताया कि हमारे देश की खूबसूरती तरह-तरह के रंगों से बनती है। रंगों का त्यौहार होली आपके जीवन में ऊर्जा, उल्लास एवं उत्साह भर दे। वहीं संस्कार कला मंच के साथियों द्वारा रंगा रंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री गौरव जोशी ने किया ।
बता दें कोटद्वार भाबर क्षेत्र परिसर में आयोजित इस होली मिलन समारोह के अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता राजगौरव नौटियाल, पार्षद कमल नेगी, मनोज पंथारी, सौरव नौटियाल, दीपक लखेड़ा, मालती बिष्ट, कुलदीप रावत, सिमरन बिष्ट, बिमला शुक्ला, मंजू देवी विधायक - गण के साथ शामिल हुए।
बताते चलें विधायक ऋतु भूषण खंडूरी ने होली के अवसर पर कोटद्वार में 2 दिन का होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया है।
यह भी पढ़ें - कौन हैं मुख्यमंत्री की दौड़ में बनी रहने वाली ऋतु खंडूरी के पति IAS राजेश भूषण, जानें