Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : एटीएम बदलकर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का पुलिस ने किया भंडाफोड

उत्तर नारी डेस्क

कोटद्वार पुलिस ने एटीएम बदलकर धोखाधड़ी करने वाले का गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है जबकि एक अन्य आरोपी की तलाश जारी है। बता दें दिनांक 27.02.2022 को वादिनी प्रीतिं रावत निवासी दुर्गापुरी ने कोतवाली कोटद्वार पर प्रथम सूचना रिर्पोट दर्ज करायी कि दिनांक 27.02.2022 को दुर्गापुरी के पास पैसे निकालने एटीएम गई थी, जहां पर एटीएम में पहले से ही दो व्यक्ति मौजूद थे। पैसे निकालने के दौरान उन व्यक्तियों द्वारा वादिनी उपरोक्त को विश्वास में लेकर ए0टी0एम0 बदलकर पिन की जानकारी प्राप्त की गयी। जिसके बाद उनके द्वारा वादिनी के साथ 80,000/- (अस्सी हजार रूपये) की धोखाधड़ी की गयी। 

प्रथम सूचना रिपोर्ट के आधार पर कोतवाली कोटद्वार में मु0अ0स0 66/2022, धारा- 420,120 (बी) भा.द.वि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी गढ़वाल यशवन्त चौहान द्वारा उक्त धोखाधड़ी की घटना को गम्भीरता से लेते हुये अभियोग के सफल निस्तारण करने व अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किया गया। 

जिसके क्रम में पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा अथक प्रयास एवं पतारसी-सुरागरसी कर दिनाँक 10.03.2022 को अभियोग उपरोक्त में संलिप्त अभियुक्त (1) लवकुश, (2) प्रवेश उर्फ पप्पू को बीईएल रोड़ सुखरौ पुल कोटद्वार के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार शुदा अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि उनके द्वारा एटीएम के आस पास रैकी कर भोले भाले लोगों को चिन्हित कर एटीएम पिन की जानकारी कर एटीएम बदलकर कार्ड से पैसे निकालकर धोखाधड़ी करने का काम किया जाता है। अभियुक्तों के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। अभियोग उपरोक्त में  01 अन्य अभियुक्त रोहित फरार है जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम प्रयासरत है।

गिरफ्तारशुदा वांछित अभियुक्त का नाम पताः-

• लवकुश पुत्र श्री कदम सिंह, निवासी ग्राम महतौली, थाना देवबन्द, जनपद सहारनपुर उ0प्र0 (उम्र-24 वर्ष)।

• प्रवेश उर्फ पप्पू पुत्र श्री चतर सिंह, निवासी ग्राम महतौली, थाना देवबन्द, जनपद सहारनपुर उ0प्र0 (उम्र-35 वर्ष)।

फरार अभियुक्त का नाम पताः-

• रोहित पुत्र अर्जुन सिंह, निवासी नवादा रोड़, अभिषेक नगर सहारनपुर उ0प्र0।

पंजीकृत अभियोगः-

• मु0अ0स0 66/2022, धारा- 420,120 (बी) भा.द.वि*

बरामद मालः-

• एटीएम कार्ड- 27

• 10,000/- नगदी

• 02 अदद मोबाईल फोन

• घटना में प्रयुक्त मो0सा0 (बिना नम्बर प्लेट)

पुलिस टीमः-

• प्रभारी निरीक्षक श्री विजय सिंह

• वरिष्ठ उपनिरीक्षक जगमोहन सिंह रमोला

• उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार

• आरक्षी 20 ना0पु0 आकाश मीणा

• आरक्षी 425 ना0पु0 चन्द्रपाल

• आरक्षी 218 ना0पु0 आबिद

• आरक्षी 454 ना0पु0 विमल

• आरक्षी 211 ना0पु0 हरीश (सीआईयू)

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : योगी आदित्यनाथ की जीत से झूम उठा उनका गांव, बहन ने की थी प्रार्थना 

Comments