Uttarnari header

uttarnari

फंदे से लटककर विवाहिता ने दी जान

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड के रुद्रपुर जिले में एक महिला ने अज्ञात कारणों के चलते दुपट्टे का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली है। जानकारी अनुसार मूलरूप से कालागढ़ निवासी संदीप सिंह उर्फ गोल्डी का विवाह दो साल पहले बाजपुर निवासी 30 वर्षीय प्रीत कौर से हुई थी। संदीप सिंह सितारगंज में एक फैक्ट्री में काम करता है और रुद्रपुर के वार्ड नंबर 35, शांति विहार कालोनी में पत्नी के साथ एक माह से किराए में रहता है। बताया जा रहा है कि शनिवार सुबह वह फैक्ट्री चला गया। जबकि घर में उसकी पत्नी प्रीत कौर ही अकेली थी। इसी बीच उसने अज्ञात कारणों के चलते कमरे की छत पर लगे पंखे में दुपट्टे का फंदा डालकर आत्महत्या कर ली। कुछ देर बाद मकान स्वामी अरूण कुमार की पत्नी वहां पहुंची तो वह फंदे से लटकी मिली। इसका पता चलते ही स्वजनों में कोहराम मच गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। वहीं इस संबंध में सीओ सिटी अभय सिंह ने बताया कि मृतका के पास से सुसाइड नोट नहीं मिला है। फिलहाल पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है। 

यह भी पढ़ें- अफसरों की लापरवाही से बदहाल हो गईं सड़कें, घटिया डामरीकरण से करोड़ों रुपये बर्बाद 

Comments