Uttarnari header

uttarnari

कॉलेज से लौट रही छात्रा से छेड़छाड़

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड में महिलाओं और नाबालिकों के साथ छेड़छाड़ और दुष्कर्म की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। जो कि बेहद चिंताजनक है। वहीं अब ताजा मामला राजधानी देहरादून से सामने आया है। जहां कॉलेज से घर वापस आ रही छात्रा एक विशेष समुदाय से जुड़े युवक ने छेड़छाड़ की। जिसके खिलाफ युवती ने रायपुर पुलिस ने आकर मुकदमा दर्ज करवाया है। युवती का आरोप है कि युवक पिछले कई दिनों से उसका का पीछा कर छेड़छाड़ कर रहा था।

एसओ अमरजीत रावत ने बताया कि अधोईवाला रायपुर रोड की रहने वाली एक युवती ने तहरीर देते हुए बताया कि बीते शनिवार को वह पढ़ाई  कर के कॉलेज से वापस घर लौट रही थी। इस बीच समीर नामक एक युवक वहां पहुंच गया और उसके साथ गाली गलौच करने लगा। आरोप है कि रविवार को युवक जबरन शादी करने की बात कहने लगा, लेकिन जब उसने शादीसे इंकार कर दिया तो उसने युवती को जान से मारने की धमकी भी दी। युवती का आरोप है कि युवक पिछले काफी समय से उसे पीछा कर परेशान कर रहा है। बता दें, पुलिस ने आरोपी समीर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें - डंपर ने साइकिल से ट्यूशन पढ़ने जा रहे भाई-बहन को मारी टक्कर, बहन की मौत


Comments