उत्तर नारी डेस्क
बीते दिनों पीपीपी मोड में संचालित हो रहे जिला अस्पताल पौड़ी के डाक्टरों के साथ मारपीट करने वाले पेइंग गेस्ट हाउस के संचालक व उनके एक कर्मचारी को कोतवाली पौड़ी पुलिस ने गिरफ्तार किया था। वहीं अब पुलिस ने जिला अस्पताल पौड़ी में डाक्टरों के मारपीट के मामले में मोहित नेगी व जयपाल सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बतया कि इस पूरे मामले में चार नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जल्द ही सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
गौरतलब है कि बीते 28 फरवरी की देर रात पीजी गेस्ट हाउस में रह रहे डाक्टरों के साथ पीजी संचालक और उसके साथियों ने मारपीट की थी। इसके बाद 1 मार्च को डॉ. राहुल सैनी ने पीजी संचालक व उसके साथ मारपीट में शामिल अन्य लोगों के खिलाफ पुलिस थाने में नामजद तहरीर दी थी।
यह भी पढ़ें - शादी का झांसा देकर अधिवक्ता ने किया दुष्कर्म, फिर जबरन कराया गर्भपात