उत्तर नारी डेस्क
ऑक्टोपस कंपनी का कहना है कि उनके लोगों ने इंडियन आइडल 21 के विजेता को 20 रोमांटिक गानों के लिए साइन किया था। सोनी पिक्चर्स के साथ पवनदीप और अरुणिता को लेकर हुए ऑक्टोपस एंटरटेनमेंट के समझौते के अनुसार, सोनी ने दोनों कलाकारों की सर्विसेज देने के लिए अपनी सहमित जताई थी। यह कमिटमेंट इंडियन आइडल का विनर बनने से पहले दिया गया था। कंपनी के लोगों ने बहुत खर्चा करके एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में एल्बम के लॉन्च की घोषणा की थी, लेकिन कलाकारों ने एक गाने की शूटिंग के बाद निर्माता के साथ सहयोग नहीं किया।
बता दें, कंपनी का आरोप है कि उन्होंने सोनी टीवी से इसकी शिकायत की थी, लेकिन कंपनी ने उन दोनों पर कोई कार्रवाई नहीं की, बल्कि उनका ही पक्ष लेना शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि उनकी सोनी कंपनी केवल फिल्मों, वेब सीरीज के साथ-साथ धारावाहिकों के मामलों के लिए निर्माता सदस्यों के साथ काम करती है। जब IMPPA ने सोनी से जवाब मांगा तो उसने साफ कह दिया कि उनकी कंपनी IMPPA की सदस्य नहीं है। बता दें कि अरुणिता और पवनदीप यूएस में हैं, वे वहां अलग-अलग शहरों में गानों की शूटिंग कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : जिस इंसान को समझा लड़की वह निकला गे, कर डाला कत्ल