उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड के हल्द्वानी जिले में राजकीय मेडिकल कॉलेज से जुड़ा एक वीडियों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जो कि चर्चाओं का विषय बना हुआ है।
बता दें यह वीडियो शुक्रवार शाम को वायरल हुआ है। बताया जा रहा है कि ये वीडियों रैगिंग का है। इस वायरल वीडियो को हल्द्वानी मेडिकल कालेज के बराबर का बताया जा रहा है। मेडिकल कालेज के भवन के बाहरी तरफ से छात्रों का दल आगे बढ़ता है। कुछ छात्र एप्रन पहने हुए हैं। सभी के सिरे गंजे हैं। आगे बढ़ते हुए यह छात्र आदरणीय डाक्टर साहब जी नमस्कार कहते सुनाई पड़ रहे हैं। 27 छात्रों का दल ऐसे ही गुजरता है।
इसके पीछे गार्ड चल रहा है। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि गार्ड सभी छात्रों को कतारबद्ध तरीके से ले जाने का काम कर रहा है। वीडियो के दूसरे हिस्से में आठ छात्र कतारबद्ध होकर चलते दिख रहे हैं। सभी के सिरे झुके हुए हैं। सिर गंजा है और हाथ पीछे की तरफ किए हैं।
इस वीडियो के तेजी से वायरल होने के बाद कॉलेज मैनेजमेंट का कहना है कि अभी उनके पास रैगिंग की कोई शिकायत नहीं आयी है। उन्होंने कहा कि छोटे बाल रखना रैगिंग की परिभाषा में नहीं आता। आचार व्यवहार में नमस्कार करना रूटीन का हिस्सा है, इसलिए इसे भी रैगिंग नहीं माना जा सकता। डा. जोशी ने कहा कि वह नियमित में क्लास में जाते हैं। रैगिंग जैसी कोई शिकायत आते पर तत्काल संज्ञान लिया जाता है।
मिली जानकारी के मुताबिक ये सभी छात्र एमबीबीएस प्रथम वर्ष के हैं। जबकि इस प्रकरण को रैगिंग के तौर पर देखा जा रहा है।
यह भी पढ़ें - तेज रफ्तार कार की चपेट में आये बाराती, 2 मौत