Uttarnari header

9.29 ग्राम स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार

उत्तर नारी डेस्क

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद ऊधम सिंह नगर द्वारा "नशामुक्त जनपद उधमसिंहनगर" अभियान के तहत जनपद में अपराधों की रोकथाम, नशा, मादक पदार्थों एवं ड्रग्स की बढ़ती प्रवृति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व अवैध तरीके से नशीले पदार्थों का क्रय-विक्रय करने वालों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।  

उक्त के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर/ अपराध के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी सितारगंज के पर्यवेक्षण में दिनांक 24/03/2022 की देर सायं चौकी सिडकुल थाना सितारगंज पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी के दौरान नकुलिया चौराहे के पास, अंबेडकर विद्यालय के पीछे आम के बाग से  एक व्यक्ति साजिद अली उर्फ मुन्ना पुत्र साबिर अली निवासी चीनती मजरा वार्ड नंबर 1 थाना सितारगंज जिला उधम सिंह  के कब्जे से 09.29 ग्राम अवैध स्मैक (Di-acetyl Morphine) व स्मैक बिक्री के 2650 रुपए बरामद होने पर साजिद अली उर्फ मुन्ना उपरोक्त  को धारा 8/21 NDPS Act के तहत गिरफ्तार कर इसके विरुद्ध थाना सितारगंजमें FIR नंबर 110/2022 धारा 8/21NDPS Act पंजीकृत किया गया। अभियुक्त ने पूछताछ में उक्त बरामदा स्मैक को बहेड़ी क्षेत्र से लाकर सिडकुल ,सितारगंज में नशे के आदी व्यक्तियों को महंगे दामों पर बेचना बताया। अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताई गई जानकारी के आधार पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है तथा अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा रिमांड हेतु मा0 न्यायालय के समक्ष मय बरामदा माल के साथ प्रस्तुत किया जा रहा है।


बरामदगी

स्मैक   09.29 ग्राम

स्मैक विक्रय की धनराशि  2650/-रु  

यह भी पढ़ें- स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, संचालिका समेत 2 गिरफ्तार


Comments