उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में आए दिन सड़क हादसे होते रहते हैं। इन हादसों में कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। शासन-प्रशासन स्तर से भी इन हादसों पर लगाम लगाने के लिए आए दिन अभियान चलाए जाते हैं। जनता से सड़क नियमों का पालन कराया जाता है, उसके बावजूद भी शासन-प्रशासन के उपाय कारगर साबित नहीं हो पा रहे हैं। ताज़ा मामला देहरादून के डोईवाला के लालतप्पड़ क्षेत्र का है। जहां सड़क दुर्घटना में दो व्यक्तियों की मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार, लालतप्पड़ क्षेत्र के बालक्वारी चौक के पास खड़े ट्रक में सुबह 4 बजे एक तेज रफ्तार स्कार्पियो कार टकरा गई। इस दौरान स्कार्पियो में सवार एक युवती और ट्रक ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई है। जबकि स्कार्पियो में सवार अन्य 3 व्यक्ति घायल बताए जा रहे हैं, जिन्हें पुलिस ने अस्पताल में भर्ती करा दिया है। अभी मृतकों और घायलों की पहचान नहीं हो पाई है।
यह भी पढ़ें - हैवान पिता ने अपनी विवाहिता बेटी के साथ किया दुष्कर्म