Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार विधान सभा सीट पर जीत दर्ज करने वाली ऋतु खंडूरी भूषण पर एक नजर, पढ़ें

उत्तर नारी डेस्क 


कोटद्वार विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित हो चुके हैं। 70 सीटों वाली विधानसभा के लिए 14 फरवरी को मतदान हुए थे। कोटद्वार विधानसभा सीट से इस बार कुल 11 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे थे। कोटद्वार विधान सभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिली। इसके बावजूद भी भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी  ऋतु खंडूरी भूषण ने प्रचंड बहुमत के साथ महाविजय हासिल की है। ऋतु खंडूरी भूषण ने कांग्रेस के सुरेंद्र सिंह नेगी को लगभग 4000 वोट से मात दी है। इस मौके पर शहर के भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में ढोल-नगाढ़ों के साथ खुशी व्यक्त की। साथ ही कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे का मुंह मीठा कर बधाइयां दी।

बता दें, उत्तराखण्ड के यमकेश्वर की विधायक रही ऋतु खंडूरी भूषण की पहचान एक राजनेता से अधिक समाजसेवी की है। उन्होंने अपने पूर्व विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों को एक नयी रफ्तार दी और विधानसभा में एक दमदार आवाज बनकर उभरी हैं। उन्होंने अपने कार्यकाल में जिस व्यवस्थित ढंग से समस्याओं का निपटारा किया है वो प्रदेश भर में एक मिसाल है। अब उम्मीद है कि वह कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र को भी विकास की ओर ले जायेगी। 

ऋतु खंडूरी भूषण का जन्म नैनीताल में 29 जनवरी 1965 को एक फौजी परिवार में हुआ। मूल रूप से उत्तराखण्ड के पौड़ी गढ़वाल के राधाबल्लभ पुरम गांव के निवासी उनके पिता मेजर जनरल (रिटा.) भुवन चंद्र खंडूरी तब एक फौजी ऑफिसर थे। उन्होंने रिटायरमेंट के बाद लोकसभा चुनाव लड़ा और जीतकर वाजपेयी सरकार में मंत्री भी बने। वे उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री भी बने और प्रदेश की राजनीति में एक चर्चित नाम हैं। ऋतु की शुरुआती शिक्षा अपने पिता की फौजी पोस्टिंग के साथ विभिन्न स्थानों पर हुई और उन्होंने मेरठ के रघुनाथ गर्ल्स कॉलेज से ग्रैजुएशन की डिग्री हासिल की। उसके उपरांत उन्होंने राजस्थान विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएशन किया और दिल्ली से पत्रकारिता में डिप्लोमा प्राप्त किया। 2006 से 2017 तक उन्होंने नोएडा स्थित एमिटी विश्वविद्यालय में फैकल्टी के रूप में भी कार्य किया। वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें यमकेश्वर सीट से उतारा तो उन्होंने भारी बहुमत से जीत दर्ज की।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड ब्रेकिंग : कोटद्वार में त्रिकोणीय मुकाबले के बीच भाजपा की ऋतु खंडूरी भूषण ने मारी बाजी


Comments