उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में दर्दनाक हादसों का सिलसिला जारी है। दर्दनाक हादसे की खबर बाजपुर से सामने आ रही है। यहां पॉलिटेक्निक कॉलेज के सामने कार और ट्रक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। जिसमें कार सवार शिक्षक गणपत सिंह की मौत हो गई। जबकि प्रधानाचार्य अतुल अग्रवाल गंभीर रूप से घायल हो गए। उनको सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। वहीं, घटना से जहां स्कूल और शिक्षा विभाग में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
जानकारी के अनुसार, हादसा बाजपुर के राष्ट्रीय राजमार्ग 74 स्थित जीईटी पॉलिटेक्निक कॉलेज के सामने हुआ। बताया जा रहा है कि जसपुर के महुआ डाबरा इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य अतुल अग्रवाल और शिक्षक गणपत सिंह कार से रुद्रपुर बोर्ड परीक्षाओं को लेकर होने वाली मीटिंग में शामिल होने के लिए जा रहे थे। लेकिन, उनकी किस्मत में तो कुछ और ही लिखा था। पॉलिटेक्निक कॉलेज के सामने कार और ट्रक की आमने सामने भिडंत हो गई। जिसमें कार सवार शिक्षक की मौत हो गई और जबकि प्रधानाचार्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
यह भी पढ़ें- सपनों की उड़ान द्वारा बेहतर शिक्षा से बेहतर जीवन का संदेश - उपजिलाधिकारी द्वाराहाट