Uttarnari header

uttarnari

नशे में धुत होकर NSS कैंप पहुंचा शिक्षक, छात्राओं से की छेड़छाड़

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड के पौड़ी जिले के चौबट्टाखाल तहसील के अंतर्गत इंटर कॉलेज से गुरु-शिष्य के रिश्ते को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आयी है। जहां छात्राओं का कहना है कि शिक्षक ने अपने ही विद्यालय की छात्राओं से छेड़छाड़ की है। 

जानकारी अनुसार चौबट्टाखाल तहसील क्षेत्रांतर्गत इंटर कॉलेज में एक मार्च से कक्षा 11 व 12 का एनएसएस शिविर राष्ट्रीय सेवा योजना आयोजित किया गया था। जो विद्यालय में संचालित किया जा रहा था। शिविर के चार दिन बीत जाने के बाद विद्यालय के एक सीनियर शिक्षक 4 मार्च को रात नौ बजे छात्राओं के कमरे में शराब पीकर आए और उन्हें कुछ काम सौंप कर चले गए। इसके कुछ समय बाद एक शिक्षक पुन: उनके कमरे में आए और उनसे छेड़छाड़ शुरू कर दी। जिसका विरोध करने पर शिक्षक ने कुछ छात्राओं को धमकाया भी। 

हालांकि, छात्राओं ने साहस दिखाते हुए नशे में धुत शिक्षक को कमरे से बाहर खदेड़ दिया। अगले दिन छात्राओं ने इसकी लिखित शिकायत विद्यालय प्रबंधन से की। जिसके बाद छात्राओं के अभिभावकों ने 12 मार्च को राजस्व पुलिस में तहरीर देकर शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। जिसके बाद यह मामला रेगुलर पुलिस को ट्रांसफर किया गया है। पुलिस ने अब इस मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं राजस्व उपनिरीक्षक ने बताया कि दी गई तहरीर के आधार पर संबंधित शिक्षक के खिलाफ पोक्सो सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर दिया गया है। चौबट्टाखाल तहसील के तहसीलदार श्रेष्ठ गुनसोला ने बताया कि मामला रेगुलर पुलिस को हस्तांतरित किया जा रहा है। जांच में जो भी तथ्य निकलकर आएंगे, उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। 

यह भी पढ़ें - महिला की कर रहे थे खरीद फरोख्त, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Comments