Uttarnari header

uttarnari

टस्कर हाथियों ने खेतों में मचाया उत्पात, गन्ने की फसलों को रौंदा

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड में हाथियों का आतंक बढ़ता जा रहा है। राज्य के अलग-अलग जिलों से आए दिन हाथियों के गांवों में घुसकर उत्पात मचाने की खबरें आती रहती है। वहीं अब ताजा मामला हरिद्वार जिले के कनखल व पथरी थाना क्षेत्र से है। जहां के कई गांवों में टस्कर हाथियों ने उत्पात मचा रखा हैं। 

आपको बता दें प्रतिदिन हाथियों का झुंड किसानों की गन्ने की फसलों को खाने के लिए आ रहा है। इसी क्रम में बीती शनिवार रात कनखल थाना क्षेत्र के किशनपुर पंजनहेड़ी गांव में हाथियों का झुंड खेतों में घुस आया। जहां टस्कर हाथियों ने फसल को पूरी तरह रौंद डाला है। अधिकतर हाथी तो जंगल में वापस लौट गए लेकिन 3 हाथी खेतों में ही रह गए। सुबह खेतों पर गए ग्रामीणों ने हाथियों को देखा। तो हाथियों की खेतों में होने की खबर जब आसपास के इलाके में फैली तो भारी संख्या में ग्रामीण भी मौके पर एकत्र हो गए। पहले तो ग्रामीणों ने पटाखे फोड़कर हाथियों को भगाने का प्रयास किया, लेकिन हाथी आक्रामक हो गए। फिर लोगों ने काफी शोर किया, लेकिन हाथी एक खेत से दूसरे खेत या एक गांव से दूसरे गांव की सीमा में दौड़ते नजर आए। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने हाथियों के आने की सूचना वन प्रभाग एवं जगजीतपुर चौकी पुलिस को दी। जिसकी सूचना पाकर वन विभाग और पुलिस टीम मौके पर पहुंची और टस्कर हाथियों के झुंड को जंगल की ओर भगाने का प्रयास किया। जहां कड़ी मशक्कत के बाद वन कर्मियों की टीम ने हाथियों को जंगल की ओर भगाया। 

यह भी पढ़ें - कोटद्वार : AHTU ने राजकीय इंटर कॉलेज कर्तियां रिखणीखाल में छात्र-छात्राओं को किया जागरूक

Comments