Uttarnari header

uttarnari

जेसीबी से टकराकर बाइक सवार दो दोस्तों की मौके पर मौत

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहें हैं। वहीं अब खबर उधमसिंह नगर जिले से सामने आ रही है। जहां नानकमत्ता शहर में सड़क हादसे में बाइक सवार दो दोस्तों की मौत हो गई है। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार ये हादसा नानकमत्ता थाना क्षेत्र में हुआ है। बिसौटा उलधन गांव के रहने वाले सुमित राणा अपने साथी राम किशन राणा के साथ किसी काम से बाइक पर सितारगंज जा रहे थे। इस दौरान नानकमत्ता में पैलेस होटल के पास सामने से आ रही जेसीबी से उनकी बाइक की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना की जानकारी लोगों द्वारा पुलिस को दी गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भरकर दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए खटीमा सरकारी हॉस्पिटल भेज दिया है।

वहीं जवान बेटे की मौत से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है ।

Comments