Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : CM पद की शपथ ग्रहण के बाद आवास पहुंचे धामी ने माँ का लिया आशीर्वाद

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड में भारतीय जनता पार्टी को जीत दिलाने वाले पुष्कर सिंह धामी बुधवार यानी कि आज उत्तराखण्ड के 12वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले ली है। उन्हें राज्यपाल ले. जनरल गुरमीत सिंह (रि.) ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। उनके साथ ही आठ मंत्रियों ने भी शपथ ली है। आपको बता दें पुष्कर सिंह धामी लगातार दूसरी बार उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री बनने वाले पहले नेता हैं। नई सरकार का शपथ ग्रहण कार्यक्रम यहां परेड ग्राउंड में आयोजित हुआ। शपथ ग्रहण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित अन्य कई केंद्रीय नेता भी मौजूद रहे। इस शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा योगी आदित्यनाथ, मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान, हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर शामिल हुए। इसके साथ ही साधु संत और शहर के प्रबुद्ध जन, आम जनता समेत बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

आपको बता दें, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शपथ ग्रहण के बाद सीधे अपने आवास पर पहुंचे। जहां उन्होंने सबसे पहले अपनी मां के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। मां ने भी बेटे को दुलारते हुए उनके सिर पर हाथ रखा और आशीर्वाद दिया। इस दौरान लोगों ने फूलों से उनका स्वागत किया। 


यह भी पढ़ें- कोटद्वार : UKDD के रोहित ने NH534 पर स्थित पुल की जर्जर हालत को लेकर विधायक को लिखा पत्र


Comments